पूर्णिया : माउंट जियोन स्कूल के निदेशक डेनियल जोश के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया है. जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि छात्रा अदिती रानी मौत प्रकरण को लेकर स्कूल के निदेशक श्री जोश को कई बार उपस्थित होने को कहा गया. लेकिन इसके बावजूद वे पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. लिहाजा अंतत: पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट का आदेश काया गया है.
Advertisement
माउंट जियोन के निदेशक के विरुद्ध वारंट जारी
पूर्णिया : माउंट जियोन स्कूल के निदेशक डेनियल जोश के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया है. जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि छात्रा अदिती रानी मौत प्रकरण को लेकर स्कूल के निदेशक श्री जोश को कई बार उपस्थित होने को कहा गया. लेकिन इसके बावजूद वे पुलिस के समक्ष […]
पुलिस के समक्ष उपस्थित होने से कतराते रहे : माउंट जियोन स्कूल के कोशी कॉलोनी शाखा में पहली कक्षा की छात्रा अदिती रानी की 29 जुलाई को मौत हो गयी थी. वह लंच करने के बाद पानी पीने के लिए सीढ़ी से नल की ओर जा रही थी, इसी दौरान यह घटना घटी.
मृतक छात्रा के अभिभावकों ने अदिती की मौत को संदेहाष्पद बताया और स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध केहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी. इसके बाद पुलिस द्वारा निदेशक श्री जोश से अदिती की घटना को लेकर पूछताछ के लिए बार-बार बुलाया जाता रहा.
माउंट जियोन के…
लेकिन श्री जोश पूर्णिया से बाहर होने का हवाला देते हुए पुलिस के समक्ष उपस्थित होने से कतराते रहे. पुलिस को अनुसंधान में सहयोग नहीं करने के कारण न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध वारंट निर्गत किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement