Advertisement
मानव श्रृंखला के माध्यम से आज लहराया जायेगा 7100मी लंबा तिरंगा
पूर्णिया : शनिवार की सुबह आठ बजे गुलाबबाग स्थित जीरो माइल से बरसौनी चेकपोस्ट तक एनएच 31 पर मानव श्रृंखला के माध्यम से 7100 मीटर लंबा तिरंगा फहराया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार सुमन का दावा है कि यह विश्व का सबसे लंबा तिरंगा होगा. गौरतलब है कि यह तिरंगा इस मायने में राष्ट्रीय […]
पूर्णिया : शनिवार की सुबह आठ बजे गुलाबबाग स्थित जीरो माइल से बरसौनी चेकपोस्ट तक एनएच 31 पर मानव श्रृंखला के माध्यम से 7100 मीटर लंबा तिरंगा फहराया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार सुमन का दावा है कि यह विश्व का सबसे लंबा तिरंगा होगा.
गौरतलब है कि यह तिरंगा इस मायने में राष्ट्रीय ध्वज से अलग होगा कि इसमें झंडे के मध्य में गोल चक्र बना हुआ नहीं होगा. जिला प्रशासन द्वारा इस मौके पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान एनएच 31 के एक लेन में यातायात को प्रतिबंधित रखा जायेगा, जबकि दूसरे लेन से वाहनों का आवागमन जारी रहेगा.
इस कार्यक्रम में मानव श्रृंखला के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को शामिल किया गया है, जबकि सहयोग के लिए कई सामाजिक संस्थाएं भी सामने आयी है. इस मौके पर पेयजल से लेकर प्राथमिक उपचार तक की व्यवस्था की गयी है. आयोजक सुनील कुमार सुमन ने बताया कि पूर्णियावासियों के लिए यह यादगार पल होगा और कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement