23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

451 ऋणवादों का निबटारा

पूर्णिया कोर्ट : राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के 451 मामलों का निष्पादन कर 76 लाख 74 हजार 700 रुपये की वसूली की गयी. शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था. आयोजित लोक अदालत में 11 राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण वादों का निबटारा […]

पूर्णिया कोर्ट : राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के 451 मामलों का निष्पादन कर 76 लाख 74 हजार 700 रुपये की वसूली की गयी. शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था. आयोजित लोक अदालत में 11 राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण वादों का निबटारा किया गया. इनमें सेंट्रल बैंक के 86 ऋण वादों में 6.95 लाख की वसूली की गयी.

कैनरा बैंक के 16 मामलों में एक लाख एवं इंडियन बैंक के मात्र एक मामलों में 45 हजार की वसूली की गयी. इसी प्रकार बैंक ऑफ इंडिया के 05 मामलों में 22 हजार 200 रुपये, ओबीसी के 03 मामलों में 41 हजार, पंजाब नेशनल बैंक के 43 मामलों में 14.80 लाख 700 रुपये, इलाहबाद बैंक के 20 मामलों में 03 लाख 02 हजार 800 रुपये, ग्रामीण बैंक के एक मामले में 15 हजार की वसूली हुई. सर्वाधिक मामला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 175 वादों में 37 लाख की वसूली की गयी.

वहीं यूको बैंक के 80 मामलों में 08 लाख 17 हजार 900 रुपये एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के 21 मामलों में 04 लाख 38 हजार 700 रुपये की वसूली की गयी. लोक अदालत के निबटारा के लिए चार बैंच का गठन किया गया था. ऋणवादों के निष्पादन में न्यायालय के न्यायाधीश दंडाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने भाग लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें