Advertisement
संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू
तफ्तीश. डाका में शामिल मास्टर माइंड व नकाबपोश की खोज में जुटी पुलिस पूर्णिया : डीएवी चौक के निकट प्रॉपर्टी डीलर श्याम राय के घर गुरुवार की रात हुई भीषण डकैती को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है. लिहाजा एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के नेतृत्व में विशेष टीम […]
तफ्तीश. डाका में शामिल मास्टर माइंड व नकाबपोश की खोज में जुटी पुलिस
पूर्णिया : डीएवी चौक के निकट प्रॉपर्टी डीलर श्याम राय के घर गुरुवार की रात हुई भीषण डकैती को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है. लिहाजा एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया है और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खुद अनुसंधान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. अब तक के अनुसंधान से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि डाका कांड का मास्टर माइंड श्याम राय और उसके कारोबार से जुड़ा हुआ ही कोई शख्स है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि घर के अंदर प्रवेश किये आठ अपराधियोंमें से एक नकाबपोश अपराधी पूरे अभियान का सरगना था. लिहाजा पुलिस नकाबपोश की खोज में जुट गयी है.
महेंद्रपुर की जमीन हुई थी बिक्री : गृहस्वामी के अनुसार उन्होंने हाल ही में मुफस्सिल थाना के महेंद्रपुर स्थित अपनी 04 एकड़ जमीन की बिक्री की थी. जिसमें एक करोड़ से अधिक राशि का भुगतान हो चुका था. यह जानकारी उनके कारोबार से जुड़े लोगों व खरीदारी करने वालों को ही थी.
ऐसे लोगों की सूची भी सीमित है. जाहिर है कि जानने वालों में से ही किसी ने इसकी जानकारी अपराधियों को दी. घटना में शामिल नकाबपोश के बारे में संभावना जतायी जा रही है कि वह श्याम राय को जानने वाला था और मास्टर माइंड का निकट का सहयोगी रहा होगा. इस प्रकार पुलिस को नकाबपोश के बाद मास्टर माइंड की सरगरमी से तलाश है. यह भी तय है कि अधिकांश अपराधी स्थानीय थे और 20 से 30 आयु वर्ग के थे.
गृहस्वामी श्री राय ने बताया कि अपराधियों ने घर में प्रवेश कर सबसे पहले उन्हें जगाया और एक करोड़ रुपये की मांग की. उनके द्वारा अनभिज्ञता जताने पर अपराधियों ने उनकी पिटाई की और जोर देकर कहा कि रुपया घर में ही है, नहीं दोगे तो गोली मार देंगे.
जानकारी अनुसार श्याम राय द्वारा 12 अगस्त को केनगर थाना क्षेत्र के गोवासी के एक व्यक्ति को एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था. इस बात की पुख्ता जानकारी अपराधियों को थी. लिहाजा एक करोड़ की सूचना पर ही अपराधियों ने दस्तक दी थी. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर अपराधियों को एक करोड़ की जानकारी कैसे हुई और श्री राय के अलावा किन-किन लोगों को इस होने वाले डील की जानकारी थी. जाहिर है कि प्रॉपर्टी डीलर के कारोबार से जुड़े किसी शख्स की इस डाका कांड में अहम भूमिका है.
अपराधी को गृहस्वामी के घर की थी जानकारी
डॉग स्क्वायड टीम को लगाया गया है. अपराधी को गृहस्वामी व घर की पूरी जानकारी थी. कुछ स्थानीय लोगों की संलिप्तता है, जो परिवार से जुड़ा हुआ है. पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. तकनीकी शाखा का अनुसंधान में सहयोग लिया जा रहा है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन हो जायेगा.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement