कटिहार रेल मंडल के पूर्णिया-जोगबनी एवं पूर्णिया से सहरसा जाने वाली सभी रेलगाड़ियों में सुरक्षा जांच टीम बढ़ा दी गयी है.
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेल ने जारी किया हाइ अलर्ट
कटिहार रेल मंडल के पूर्णिया-जोगबनी एवं पूर्णिया से सहरसा जाने वाली सभी रेलगाड़ियों में सुरक्षा जांच टीम बढ़ा दी गयी है. पूर्णिया : स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे ने सुरक्षा को लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. कटिहार रेल मंडल के पूर्णिया-जोगबनी एवं पूर्णिया से सहरसा जाने वाली सभी रेलगाड़ियों में सुरक्षा जांच टीम […]
पूर्णिया : स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे ने सुरक्षा को लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. कटिहार रेल मंडल के पूर्णिया-जोगबनी एवं पूर्णिया से सहरसा जाने वाली सभी रेलगाड़ियों में सुरक्षा जांच टीम बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल के जवान डॉग स्क्वायड के साथ ही गाड़ियों की जांच तथा प्लेटफार्म पर आने-जाने वालों की जांच में जुटे हुए हैं. दरअसल नेपाल के बॉर्डर जोगबनी एवं कोसी के अन्य बॉर्डर को पार कर रेल मार्ग से आने-जाने वाले लोगों के भीड़ में कहीं कोई अवांछित तत्व शामिल न हो, इस बाबत हाइ अलर्ट जारी किया गया है.
गुरुवार को पूर्णिया जंकशन पर रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राजकुमार ने अपनी टीम के साथ सभी गाड़ियों एवं प्लेटफार्म पर सघन जांच अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेल सफर करने वालों एवं प्लेटफार्म पर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. गाड़ियों में एस्कार्ट की दो अलग-अलग टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
संदिग्ध व अवांछित तत्वों पर नजर
नेपाल एवं सहरसा के रास्ते आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति पर रेल पुलिस की पैनी नजर है. रेलवे सुरक्षा बल के साथ जीआरपी की अलग-अलग दो-दो टीमें आपसी समन्वय के साथ ट्रेनों में सर्च अभियान चला रही है. महिलाओं के लिए महिला पुलिस बल भी सादी वरदी में सब पर नजरें टिकाये हुए हैं. सुरक्षा-व्यवस्था का आलम यह है कि जोगबनी से खुलने वाली सभी गाड़ियों की जांच डॉग स्क्वायड द्वारा किये जाने के बाद हरी झंडी दिखायी जा रही है. सुरक्षा-व्यवस्था का आलम यह है कि रेलवे सुरक्षा बल के जवान सादे वरदी में भी ट्रेनों में प्लेटफार्म पर मौजूद है. सफर के दौरान समान से लेकर यात्रियों की हर हरकत पर पुलिस के जवान नजर रख रहे हैं.
जागरूकता अभियान भी है जारी : सर्च अभियान के साथ-साथ रेल पुलिस यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान भी चला रही है. रेल पुलिस के जवान इस अभियान के तहत हर बोगी में यात्रियों से बातचीत कर किसी अनजान व्यक्ति से मैत्री नहीं करने, खुला खाद्य पदार्थ नहीं खाने, सुरक्षा और सतर्कता के लिए किसी लावारिस समान की सूचना एवं संदिग्ध व्यक्ति की सूचना फौरन रेल पुलिस को देने की बात कह रही है.
सभी ट्रेनों में हुई सुरक्षा जांच
गुरुवार को सहरसा पैसेंजर, जानकी एक्सप्रेस, चितपुर एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस सहित कटिहार-जोगबनी रेलवे रूट के सभी गाड़ियों में सघन सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि सर्च अभियान में जीआरपी एवं रेल सुरक्षा बल की दो-दो टीम द्वारा ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया गया. प्लेटफार्म पर जांच जारी है. उन्होंने बताया कि यह अभियान स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लगातार जारी रहेगा.
182 नंबर पर करें डायल, मिलेगी मदद
श्री कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान अगर किसी भी तरह का कोई लावारिस सामान दिखे, संदिग्ध व्यक्ति या आपको कोई परेशानी है तो रेलवे द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर 182 पर फौरन डायल करें. अगले स्टेशन पर आपको रेल पुलिस की सहायता प्राप्त हो जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त नंबर रेलवे के प्रधान कार्यालय के साथ-साथ देश के सभी रेल मंडलों से जुड़ा है. फोन रिसीव होने के 10 से 15 मिनट में आपको सहायता प्राप्त होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement