डीइओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते अभ्यर्थी.
Advertisement
बाधित बहाली के विरोध में अभ्यर्थियों ने किया डीओ कार्यालय का घेराव
डीइओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते अभ्यर्थी. पूर्णिया : सूबे के अधिकतर जिलों में माध्यमिक संगीत शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है. लेकिन पूर्णिया में नगर निगम व जिला परिषद की नियोजन इकाई द्वारा अब तक नियोजन प्रक्रिया आरंभ नहीं की गयी है. लिहाजा सोमवार को शिक्षक पद के अभ्यर्थियों ने डीइओ कार्यालय का घेराव […]
पूर्णिया : सूबे के अधिकतर जिलों में माध्यमिक संगीत शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है. लेकिन पूर्णिया में नगर निगम व जिला परिषद की नियोजन इकाई द्वारा अब तक नियोजन प्रक्रिया आरंभ नहीं की गयी है. लिहाजा सोमवार को शिक्षक पद के अभ्यर्थियों ने डीइओ कार्यालय का घेराव किया. अभ्यर्थियों ने डीइओ से नियोजन प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने की अपील की. कहा कि नियोजन इकाई द्वारा सरकार से लगातार मार्गदर्शन मांगा जा रहा है.
गत 15 जुलाई को भी जिला परिषद द्वारा माध्यमिक शिक्षा निदेशक से इस बाबत दिशा निर्देश मांगा गया था. जिसका उत्तर भी विभाग द्वारा भेज दिया गया है, लेकिन नियोजन की दिशा में कोई कार्रवाई आरंभ नहीं की गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी पत्र में नियोजन प्रक्रिया व प्रावधान सहित सभी अन्य बिंदुओं के भी जवाब अधिकारियों को उपलब्ध करा दिये हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि नियोजन के बाबत पूर्णिया आगमन के दौरान ज्ञापन सौंपा गया था
साथ ही जिलाधिकारी व डीडीसी से भी नियोजन प्रक्रिया आरंभ करने की अपील की गयी है. लेकिन अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं. बताया कि विभाग स्तर पर 22 अगस्त तक नियोजन इकाई द्वारा काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी कर नियोजन प्रक्रिया निर्गत करना है. लेकिन अधिकारी इसके लिए टालमटोल का रवैया अपना रहे हैं. बताया कि अन्य जिलों में निर्धारित तिथि के अनुसार शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement