प्राथमिक िवद्यालय ताला टोल सतकोदरिया की घटना
Advertisement
स्कूल नहीं आये थे शिक्षक ग्रामीणों ने किया हंगामा
प्राथमिक िवद्यालय ताला टोल सतकोदरिया की घटना चार िशक्षक हैं पदस्थापित मौजूद थे महज एक केनगर : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ताला टोल सतकोदरिया में शुक्रवार को शिक्षकों की अनुपस्थिति से नाराज आदिवासी टोला के ग्रामीणों ने विद्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया . ग्रामीण उर्मिला देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, गुड़िया देवी, पारो देवी, […]
चार िशक्षक हैं पदस्थापित मौजूद थे महज एक
केनगर : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ताला टोल सतकोदरिया में शुक्रवार को शिक्षकों की अनुपस्थिति से नाराज आदिवासी टोला के ग्रामीणों ने विद्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया .
ग्रामीण उर्मिला देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, गुड़िया देवी, पारो देवी, रेखा देवी, फूलकुमारी देवी, रंजना देवी, राजू उरांव, छोटे लाल उरांव, संजय सोरेन एवं रवींद्र हंसदा ने बताया कि विद्यालय में चार शिक्षक पदस्थापित हैं, लेकिन शुक्रवार को केवल एक शिक्षक नरेश कुमार विद्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक ललन कुमार एवं फिरोज अंसारी तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि कुमार विद्यालय नही आये . जिस कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित रही . ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अक्सर अनुपस्थित रहते हैं और विद्यालय समय पर नही खोला जाता है.
विद्यालय में उपस्थित शिक्षक नरेश कुमार ने उपस्थित 20 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी दर्ज नहीं की थी. उन्होंने बताया कि साठ छात्र विद्यालय आये थे . लेकिन रसोइया रंजू देवी , शोभा मरांडी एवं अनीता टुड़ू ने बताया कि केवल 18 बच्चे आये थे जिन्हें एमडीएम खिला दिया गया. शिक्षक नरेश कुमार द्वारा मोबाइल पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि कुमार से सम्पर्क किया गया . प्रअ श्री कुमार ने बताया कि उनकी डयूटी बाढ़ राहत कार्य में लगी थी और शुक्रवार को वे अपने घर से बीआरसी केनगर एमडीएम का रिपोर्ट जमा करने आये हैं. विगत 13 जुलाई को शिक्षक ललन कुमार को विद्यालय संचालन का प्रभार सौपा गया था . ग्रामीणों ने जिला प्रशाशन से उचित कार्रवाई की मांग की है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement