मामला अदिति की मौत का. िवरोध में भाजपा ने दिया स्कूल के समक्ष धरना
Advertisement
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी जतायी आपत्ति
मामला अदिति की मौत का. िवरोध में भाजपा ने दिया स्कूल के समक्ष धरना पूर्णिया : मंगलवार को जिला भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माउंट जियोन स्कूल के सामने धरना दिया और स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं के धरना के वजह से बच्चों को स्कूल से […]
पूर्णिया : मंगलवार को जिला भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माउंट जियोन स्कूल के सामने धरना दिया और स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं के धरना के वजह से बच्चों को स्कूल से वापस लौटना पड़ा. धरना स्थल पर सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने पहुंच कर कार्यकर्ताओं से बातचीत की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अदिति की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया. एसडीएम द्वारा सभी शिकायत की जांच के आश्वासन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया.
वहीं एसडीएम को धरना स्थल पर ही एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कहा गया है कि छत से गिरने पर अदिति रानी के नाक से काफी खून गया, जिसका फोटोग्राफी मौजूद है. जिसका जिक्र तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं है. इससे पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी संदेह के घेरे में आ गया है. पुलिस को जिस तत्परता से जांच करना चाहिए था, वह भी नहीं किया गया. इन तमाम बातों को देखने से ऐसा प्रतीत हेता है कि अदिति रानी की मृत्यु नहीं हुई, बल्कि हत्या की गयी है और इस हत्या के लिए विद्यालय प्रबंधन सीधे-सीधे जिम्मेवार है. वहीं कहा गया है कि उक्त विद्यालय सीबीएसई के मानक के अनुरूप तो है ही नहीं. विद्यालय का भवन कई मंजिला है, जिसके छज्जे और छत पर रेलिंग नहीं है.
उपर आने-जाने के लिए मात्र एक ही छोटी सीढ़ी है. ऐसे में प्रबंधन छोटे-छोटे बच्चे को कैसे पढ़ा रहा है. जांच की बजाय जिला प्रशासन विद्यालय प्रबंधन की तरह मामले की लीपापोती करने में लगी है. आवेदन में अदिति की मौत की जांच की मांग सीबीआई से कराने की की गयी है. इसके अलावा अदिति रानी के हत्या के आरोप में विद्यालय प्रबंधन के प्रमुख को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया गया है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी है. धरना में अजीत सिंह, अनंत भारती, मनोज सिंह, राजेश कुमार मंडल, अजीत सिंह उर्फ राजू सिंह, परितोष भारती, मनेाज सिन्हा, मिथिलेश पोद्दार आदि शामिल थे.
परिजनों ने सीसीटीवी कैमरा मामले में उठाये सवाल
मृत छात्रा अदिति के परिजनों ने स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगे रहने के स्कूल प्रबंधन के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि स्कूल में अगर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है तो वह अपडेट क्यों नहीं है. आखिर क्या कारण हो सकता है कि कैमरा लगे रहने के बाद घटनाक्रम का फुटेज प्राप्त नहीं हो सका. परिजनों का कहना है कि पुलिस के अनुसंधान में शिथिलता के कारण स्कूल प्रबंधन को साक्ष्य मिटाने का मौका मिल गया. मृतका के पिता संजय ठाकुर का कहना है कि विद्यालय के निदेशक उंची पहुंच वाले हैं और इसी वजह से पुलिस अनुसंधान में लापरवाही बरत रही है. जबकि होना यह चाहिए कि विद्यालय को तत्काल सील कर देना चाहिए था. परिजनों का दावा है कि अदिति की मौत छत से गिर कर हुई है और उसके नाक और चेहरे पर खून फैले हुए थे, जो तसवीर में भी नजर आ रहे हैं. परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी लापरवाही बरती गयी है. अदिति के चेहरे और घुटने पर चोट के निशान हैं, जबकि पोस्टमार्टम में इस बात की अनदेखी की गयी है.
पुलिस ने की स्कूल पहुंच कर जांच-पड़ताल
सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह मंगलवार की सुबह माउंट जियोन स्कूल पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि स्कूल के मामले को लेकर मृतका के पक्ष द्वारा स्कूल के मानक को लेकर आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया स्कूल के मानक में कुछ कमी नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि अदिति की मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. कहा कि पारदर्शिता के लिए सदर एसडीपीओ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वहीं सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की गयी है. बच्चे स्कूल नहीं आये थे, इसलिए पूछताछ नहीं हो पायी. लेकिन स्कूल की शिक्षिका सोनम कुमारी एवं सरिता सिन्हा का बयान दर्ज किया गया है. साथ ही अदिति को अस्पताल ले जाने वाले शिक्षक कुंदन कुमार, मनोज कुमार एवं प्रदीप कुमार का भी बयान दर्ज किया गया है. श्री साह ने बताया कि अदिति का बेसरा जांच हेतु पटना भेजा गया है. हत्या के कारण का खुलासा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement