पूर्णिया : आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने गुरुवार को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूर्णिया के अलावा अररिया और किशनगंज जिले के बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वे किया है. हवाई सर्वे और अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज में धीरे-धीरे स्थिति […]
पूर्णिया : आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने गुरुवार को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूर्णिया के अलावा अररिया और किशनगंज जिले के बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वे किया है. हवाई सर्वे और अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज में धीरे-धीरे स्थिति सुधर रही है, लेकिन पूर्णिया और कटिहार की स्थिति अभी भी बेहतर नहीं है.
यह सब कुछ बारिश पर निर्भर करता है. अगर आगे भी जोरदार बारिश हुई तो समस्या बढ़ सकती है. लिहाजा अधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा प्रभावितों का सर्वे कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित को आपदा नियमों के तहत सहायता उपलब्ध कराया जायेगा. कहा कि अगर बीते 24 घंटे की तरह बारिश थमी रही तो पूर्णिया और अररिया के इलाके में भी स्थिति बेहतर हो सकती है.
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
01:05 दोपहर – विमान से चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर उतरे
01:10 दोपहर – रनवे पर खड़े हेलीकॉप्टर में हुए सवार
01:20 दोपहर – 10 मिनट तक डीएम पंकज कुमार पाल से करते रहे गुप्तगू
01:25 दोपहर – हेलीकॉप्टर ने हवाई सर्वे के लिए भरी उड़ान
02:50 दोपहर – हवाई सर्वे से वापस सैन्य हवाई अड्डा पर पहुंचे
03:00 दोपहर – हवाई अड्डा पर प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक हुई आरंभ
04:35 शाम – अधिकारियों के साथ बैठक हुई समाप्त.
04:40 शाम – हवाई अड्डा पर मौजूद जदयू नेताओं से मिले.
04:50 शाम – विमान से पटना के लिए हुए रवाना.