पूर्णिया : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोड शेडिंग की समस्या बुधवार तक दूर हो जायेगी. इसके बाद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सामान्य हो सकेगी. पूर्णिया ट्रांसमिशन ग्रिड के पावर ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही थी. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल […]
पूर्णिया : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोड शेडिंग की समस्या बुधवार तक दूर हो जायेगी. इसके बाद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सामान्य हो सकेगी. पूर्णिया ट्रांसमिशन ग्रिड के पावर ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही थी. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि समस्या के समाधान के बाबत विद्युत विभाग को कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार को इस बाबत निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को ट्रांसमीशन ग्रीड के 132/33 केवी में सुबह 08:30 बजे से 50 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आ गयी है. बताया कि ट्रांसमीशन ग्रीड की कुल क्षमता 120 एमवीए है. जिसमें 50 एमवीए के 02 ट्रांसफार्मरों से ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति की जाती है, जबकि 20 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर से शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति होती है.
डीएम श्री पाल ने बताया कि ट्रांसमीशन ग्रीड में 50 एमवीए के 01 पावर ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आने से यह समस्या उत्पन्न हुई थी. इसके कारण मुख्य रूप से धमदाहा, भवानीपुर, रूपौली, बनमनखी, श्रीनगर, रानीपतरा, हरदा, कसबा व शक्तिनगर मरंगा में विद्युत आपूर्ति प्रभावित है. बताया कि पूर्णिया ट्रांसमीशन अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता से भी इस बाबत संपर्क किया गया है. उन्होंने बताया है कि पटना से क्रिटल की विशेष टीम द्वारा ट्रांसफार्मर की मरम्मती एवं तेल के फिलट्रेशन का कार्य किया जा रहा है. बताया गया है कि मरम्मती कार्य बुधवार तक पूरा कर लिया जायेगा. जिसके बाद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सामान्य हो जायेगी. डीएम ने आपूर्ति व्यवस्था सामान्य होने तक लोगों से सहयोग की अपील की है.