36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब जमीन कारोबारी घर लौट आया, मानसिक स्थित ठीक नहीं

पूर्णिया : रहस्यमय तरीके से गायब गुलाबबाग शनि मंदिर टोला का जमीन कारोबारी लक्ष्मण गुप्ता उर्फ सिट्टू बुधवार की सुबह घर लौट गया. वह सोमवार की शाम से अचानक गायब हो गया था. उसकी बाइक चप्पल सदर पुलिस ने मंगलवार की सुबह कप्तानपुल के निकट बरामद की थी. सोने का चेन व मोबाइल गायब : […]

पूर्णिया : रहस्यमय तरीके से गायब गुलाबबाग शनि मंदिर टोला का जमीन कारोबारी लक्ष्मण गुप्ता उर्फ सिट्टू बुधवार की सुबह घर लौट गया. वह सोमवार की शाम से अचानक गायब हो गया था. उसकी बाइक चप्पल सदर पुलिस ने मंगलवार की सुबह कप्तानपुल के निकट बरामद की थी.

सोने का चेन व मोबाइल गायब : सिट्टू की मां उर्मिला देवी ने बताया कि उसके बेटे का मोबाइल व गले का दो भरी का सोने का चेन भी गायब है. बताया कि सोमवार की दोपहर जब सिट्टू घर पहुंचा, बकाया रुपये के लिए किसी व्यक्ति का फोन बार-बार आ रहा था. फोन आने से सिट्टू परेशान था और अचानक बाइक से निकल पड़ा. करीब दो घंटे बाद उसके मोबाइल पर फोन लगाने पर वह फोन रिसीव नहीं करता था और काट देता था. बताया कि देर संध्या उसका मोबाइल बंद हो गया.
कप्तानपुल के निकट लावारिस बाइक मिलना संदेहास्पद : सिट्टू के गायब होने के बाद मंगलवार की सुबह उसका बाइक व चप्पल कप्तान पुल के निकट लावारिस अवस्था में मिलना संदेह पैदा करता है. बाइक की चाबी भी बाइक में लगी हुई थी. घटना को लेकर सिट्टू के परिजन भयभीत हैं. इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. वहीं सिट्टू अपने मानसिक हालात बिगड़ने की बात कह कर थोड़ा बहुत जानकारी देकर चुप हो जाता है. इधर, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि सिट्टू की मानसिक स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है. जल्द ही मामले का पता चल जायेगा.
रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ था झंझट
सिट्टू ने बताया कि सोमवार की दोपहर मरंगा थाना के लालगंज निवासी कृष्णा कुमार से स्थानीय गोंडा चौक पर झंझट हुआ था. बताया कि कृष्णा कुमार ने उसे दो सप्ताह पूर्व गौंडा चौक के निकट 31 डिसमल जमीन की खरीदारी करवाया था. इस खरीदारी में उसने बतौर कमीशन एक लाख रुपये की मांग की थी. इस एवज में उसे 16 हजार रुपये दिया जा चुके थे. बांकी रुपये के लिए वह धमकी दे रहा था. बताया कि वह कृष्णा द्वारा दी गयी धमकी से परेशान था.
घर लौट कर उसे चैन नहीं मिला और बाइक से पूर्णिया की ओर निकल पड़ा. उसके बाद उसके साथ क्या हुआ, उसे कुछ याद नहीं आ रहा. सिट्टू ने बताया कि 09 माह पूर्व उसने पार्टनरशिप में गोंडा चौक के निकट 48 कट्ठा जमीन का एग्रीमेंट करवाया. उक्त जमीन की खरीदारी में उनके अन्य चार पार्टनर मुकेश जायसवाल, झुन्नू जायसवाल, मुकेश गुप्ता एवं अनिल जायसवाल शामिल थे.
उक्त जमीन का एग्रीमेंट भूस्वामी गुलाबबाग स्थित दरगाह कॉलोनी के मधुसूदन दास से मुकेश जायसवाल एवं स्वयं(सिट्टू) द्वारा किया गया. इससे पूर्व गुलाबबाग वागेश्वरी के सुबोध सिंह, अजय सिंह एवं जितेंद्र सिंह के साथ सिट्टू का पार्टनरशिप था. परंतु रुपये के लेनदेन में विवाद को लेकर सिट्टू अलग हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें