17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवन शागिर्द, चंदन मास्टरमाइंड

पूर्णिया : कटिहार ज्वेलरी लूटकांड का सरगना देवनारायण साह उर्फ देवन साह जो मूल रूप से जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी का रहने वाला है का 25 वर्ष पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. खास बात यह है कि देवन साह ने ज्वेलरी लूट कांड का भले ही नेतृत्व किया हो लेकिन पूरे लूटकांड […]

पूर्णिया : कटिहार ज्वेलरी लूटकांड का सरगना देवनारायण साह उर्फ देवन साह जो मूल रूप से जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी का रहने वाला है का 25 वर्ष पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. खास बात यह है कि देवन साह ने ज्वेलरी लूट कांड का भले ही नेतृत्व किया हो लेकिन पूरे लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरोह का सरगना चंदन कर्मकार था, जो पूरे लूटकांड की मॉनिटरिंग खुद कटिहार में उपस्थित होकर कर रहा था. देवन की खासियत यह है कि उसने हमेशा लूट के लिए घरों और प्रतिष्ठानों को ही निशाना बनाया है.
उसका कार्य क्षेत्र न केवल सीमांचल का इलाका बल्कि बंगाल और झारखंड भी रहा है. गौरतलब है कि 20 नवंबर 15 को डगरूआ पुलिस ने पहली बार उसे डकैती की योजना बनाते हथियार व बम के साथ गिरफ्तार किया था. खास बात यह है कि देवन एक माह पूर्व ही पूर्णिया सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.
चंदन के सुपुर्द कर िदये गये थे लूट के सारे जेवरात : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्वेलरी लूटकांड में देवन के अलावा पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड के अपराधी शामिल हैं. बताया जाता है कि अपराध को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी अलग-अलग दिशा में निकल गये जबकि लूटे गये जेवरात चंदन कर्मकार को सुपुर्द कर दिया गया. खास बात यह है कि चंदन कर्मकार खुद भी कुछ समय तक जेवरात के धंधे से जुड़ा रहा है और सीमांचल के कई शहरों में जेवरात से जुड़े कारोबारियों से उनके संबंध रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार डगरूआ थाना अंतर्गत बेलगच्छी निवासी देवन साह लगभग 25 वर्ष पूर्व अपराध की दुनिया में अपना पैर रखा. उसने कटिहार, अररिया, किशनगंज वं बंगाल के मालदा, रायगंज एवं इस्लामपुर में डकैती के दर्जनों घटनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. हालांकि देवन के माता-पिता कलांतर में बेलगच्छी से बंगाल के मालदा जाकर बस गये. परंतु देवन ने अपना क्रियाकलाप डगरूआ क्षेत्र में जारी रखा. यही वजह है कि वह बेलगच्छी से ही डगरूआ पुलिस द्वारा पकड़ा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें