पूर्णिया : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने बुधवार को मुफस्सिल थाना के एसआइ अशोक कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा स्थित पुना टोला के श्रीकांत उरांव ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें एसआइ अशोक कुमार द्वारा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 152/16 में अभियुक्त की गिरफ्तारी व आरोप पत्र समर्पित करने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी.
जयप्रकाश नगर स्थित किराये के मकान से पकड़ाये
ब्यूरो द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया व सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया.आरोप सही पाये जाने के पश्चात ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया, जिसमें कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए जयप्रकाश नगर स्थित किराये के मकान से रंगेहाथ पकड़ा गया. अभियुक्त से पूछताछ के बाद न्यायालय निगरानी टू पटना में उपस्थापित किया जायेगा.