पूर्णिया : अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सदर विधायक विजय खेमका ने योग एवं मॉर्निंग वॉक वाले स्थलों पर मूलभूत सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर कई विभागों को पत्र लिखा है. विधायक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार की सुबह सदर विधायक रंगभूमि मैदान स्थित योगा कर रहे लोगों से मिले. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने सदर विधायक से पेयजल, यूरिनल व शौचालय सहित अन्य सुविधाओं को लेकर शिकायत की.
तदुपरांत सदर विधायक ने ऐसे सार्वजनिक जगहों पर जहां लोग मॉर्निंग वॉक एवं योग करने पहुंचते हैं, वहां मूलभूत सुविधा मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन सहित पीएचइडी को पत्र लिख कर सुविधा मुहैया कराने की मांग की है.