गिद्धौर : भाकपा माओवादी संगठन झारखंड द्वारा बीडीओ को पत्र भेज कर गिद्धौर प्रखंड कार्यालय को उड़ा देने की धमकी दी गयी है. इससे पुरा प्रशासन सकते में है. शनिवार को डाक के माध्यम से बीडीओ, गिद्धौर को भाकपा माओवादी संगठन झारखंड द्वारा एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है जिस पर 30 मई 2016 […]
गिद्धौर : भाकपा माओवादी संगठन झारखंड द्वारा बीडीओ को पत्र भेज कर गिद्धौर प्रखंड कार्यालय को उड़ा देने की धमकी दी गयी है. इससे पुरा प्रशासन सकते में है. शनिवार को डाक के माध्यम से बीडीओ, गिद्धौर को भाकपा माओवादी संगठन झारखंड द्वारा एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है जिस पर 30 मई 2016 की तारीख भी अंकित है. इस पत्र के माध्यम से भाकपा माओवादी संगठन द्वारा बीडीओ को चेतावनी देते हुए कहा गया है
कि आप 15 दिनों के अंदर नौकरी छोड़ दें, अन्यथा प्रखंड विकास कार्यालय को डायनामाइट से उड़ा दिया जायेगा और इसमें जो भी जानमाल का नुकसान होगा इसकी सारी जिम्मेवारी आपकी होगी.
इस पत्र के मिलने से ही सोमवार को पूरे प्रखंड कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी सकते में है.
वरीय पदाधिकारियों को दी गयी सुचना
बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि शनिवार को कार्यालय में डाक के माध्यम से यह पत्र मिला था जिसमें साफ साफ इन बातों का जिक्र किया गया है. यह पत्र भाकपा माओवादी संगठन झारखंड के नाम से है जिसमें संगठन के रविन्द्र वर्मा, अंजनी कुमार सिन्हा, मन्टु बरमसिया जिला गिरीडीह, झारखंड अंकित है. इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है.
नक्सलियों ने गिद्धौर बीडीओ को दी धमकी
नक्सलियों के नाम से भेजे गये पत्र की जांच की जा रही है. जांचोपरांत ही कुछ भी कार्रवाई संभव है.
विजय कुमार यादवेंदु, थानाध्यक्ष