36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में विश्वविद्यालय शीघ्र

समीक्षा. मुख्यमंत्री ने प्रमंडल के अिधकारी-प्रतिनिधियों संग की बैठक, बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय में प्रमंडल के अिधकारी व सांसद तथा विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की. पूिर्णया में विश्वविद्यालय की घोषणा करते हुए डीएम को भूिम चिह्नित करने का िनर्देश दे दिया. पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की सुबह पूर्व निर्धारित […]

समीक्षा. मुख्यमंत्री ने प्रमंडल के अिधकारी-प्रतिनिधियों संग की बैठक, बोले

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय में प्रमंडल के अिधकारी व सांसद तथा विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की. पूिर्णया में विश्वविद्यालय की घोषणा करते हुए डीएम को भूिम चिह्नित करने का िनर्देश दे दिया.
पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09:18 बजे सुबह आयुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां वे प्रमंडल क्षेत्र के सांसद, विधायक व एमएलसी तथा प्रमंडल के सभी जिले के प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में सूबे के सभी प्रमुख विभागों के आलाधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पूर्णिया में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग एक स्वर में की.
तत्काल ही मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा कर दी. उन्होंने जिला पदाधिकारी को भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो विश्वविद्यालय को लेकर विधानसभा के आगामी सत्र में विधेयक भी पारित किया जायेगा. मेडिकल कॉलेज के आरंभ होने में हो रहे विलंब पर श्री कुमार ने कहा कि इस मामले का शीघ्र ही समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल में सर्वाधिक मदरसे हैं
इसलिए मदरसा शिक्षा बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया में खोला जायेगा तथा मदरसा शिक्षा बोर्ड की बैठक बारी-बारी से पटना एवं पूर्णिया में आयोजित की जायेगी.
रखी गयी मांग
सांसद संतोष कुमार ने गुलाबबाग मंडी के जीर्णोद्धार तथा एम्स की शाखा पूर्णिया में खोलने के अलावा कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती की मांग रखी. अररिया के सांसद तसलीमउद्दीन ने महानन्दा नदी बेसीन के विकास के लिए केन्द्र सरकार की पूर्व से स्वीकृत योजना के क्रियान्वयन का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि इस योजना से सीमांचल क्षेत्र में बाढ़ एवं कटाव की समस्या का समाधान हो सकेगा.
उनके द्वारा सीमांचल में शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार, अररिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में दाखिल-खारिज के मामले में अनियमितता की बात कही. बायसी के विधायक अब्दुस सुबहान द्वारा बायसी में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज में अगले सत्र से पठन-पाठन कार्य प्रारंभ करने, रेफरल अस्पताल की स्थापना, कटाव विस्थापितों के पुनर्वास, कटाव क्षेत्र में बोल्डर पिचिंग, छूटे हुए टोलों का विद्युतीकरण कार्य अविलंब कराने आदि का मामला उठाया. कसबा विधायक अफाक आलम ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना की माग की.
एमएलसी संजीव कुमार सिंह द्वारा बहादुरगंज ठाकुरगंज को अनुमंडल बनाने, रमजान के महीने में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, महानन्दा नदी पर पुल के निर्माण आदि की मांग रखी. विधान पार्षद डा दिलीप जायसवाल ने सीमांचल क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल हेतु कारगर व्यवस्था के लिए प्रमंडल स्तर पर अनुश्रवण समिति के गठन, नकली कीटनाशक एवं उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई, टेढ़ागाछ में निर्माणाधीन लोचापुल के निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण कराने की मांग की. बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा बनमनखी में निबंधन कार्यालय,
स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, जलमिनार को कार्यरत करने आदि का मामला उठाया. सदर विधायक विजय खेमका ने गुलाबबाग मंडी के जीर्णोद्धार, पूर्णिया में एम्स की स्थापना, विश्वविद्यालय की स्थापना, हाईकोर्ट के ब्रांच की स्थापना, मेडिकल कॉलेज की स्थापना आदि की मांग की. बरारी विधायक नीरज कुमार द्वारा कुरसेला में भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों की याद में शहीद स्मारक के निर्माण तथा फुलवारिया-कोढ़ा घाट मार्ग के चौड़ीकरण का मुद्दा उठाया गया. मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं पर उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी और उन्हें कार्रवाई से अवगत भी कराया जायेगा.
जनप्रतिनिधियों ने उठाया भ्रष्टाचार का भी मुद्दा
बैठक में अररिया सांसद तस्लीमुद्दीन व एमएलसी दिलीप कुमार जायसवाल ने प्रखंड एवं जिला स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. सांसद ने कहा कि सीमांचल में दाखिल खारिज घोटाला हो रहा है और लोगों को एफआइआर तक दर्ज कराने में परेशानी हो रही है. जबकि एमएलसी श्री जायसवाल ने कहा कि कई सिविल अधिकारी और पुलिस अधिकारी वर्षों से सीमांचल में ही
पदस्थापित है. इस वजह से भ्रष्टाचार चरम पर है. मुख्यमंत्री ने तत्काल ही ऐसे पदाधिकारियों की सूची बनाने का निर्देश दिया और कहा कि ऐसे अधिकारियों का अविलंब स्थानांतरण किया जाये. बैठक में प्रमंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, कृषि मंत्री रामविचार राय,
पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, मुख्यसचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव शिक्षा आरके महाजन, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन व्यासजी, प्रधान सचिव गृह आमीर सुबहानी, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा,
चंचल कुमार एवं मनीष कुमार वर्मा, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा उमाशंकर सुधांशु, प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार , पुलिस उप-महानिरीक्षक पूर्णिया उपेन्द्र कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें