पूर्णिया : जिला मुख्यालय स्थित 11 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को डीसीइसीइ की परीक्षा होगी. परीक्षा में कुल 5500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 11 बजे से दोपहर 01:15 के बीच यहां पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग और पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग की परीक्षा होगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
परीक्षा के लिए जिला स्कूल, बीबीएम उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, मां काली उच्च विद्यालय, पूर्णिया महिला कॉलेज, पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग, ब्राइट कैरियर स्कूल, माउंट कार्मेल इंगलिश स्कूल, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल व पूर्णिया कॉलेज शामिल है. सभी संस्थानों के प्राचार्य को परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है.