17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल ट्रैक पर आठ साल बाद दौड़ेगी ट्रेन

राहत भरी खबर. रेल परिचालन के लिए इंतजार खत्म, उत्साहित हैं क्षेत्रवासी पूर्णिया : बीते आठ वर्षों का इंतजार अब शुक्रवार को खत्म हो जायेगा. रेल मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को इस रूट पर सवारी गाड़ियों के परिचालन प्रारंभ किये जाने के साथ ही वर्षों से कोसी और सीमांचल के व्यवसायिक व आर्थिक, सामाजिक […]

राहत भरी खबर. रेल परिचालन के लिए इंतजार खत्म, उत्साहित हैं क्षेत्रवासी

पूर्णिया : बीते आठ वर्षों का इंतजार अब शुक्रवार को खत्म हो जायेगा. रेल मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को इस रूट पर सवारी गाड़ियों के परिचालन प्रारंभ किये जाने के साथ ही वर्षों से कोसी और सीमांचल के व्यवसायिक व आर्थिक, सामाजिक विकास पर लगा ग्रहण भी खत्म हो जायेगा. ऐसा माना जा रहा है कि रेल परिचालन के प्रारंभ होने से इन इलाकों में विकास की रफ्तार को गति मिलेगी. हालांकि इसके बावजूद अभी भी कई संशय लंबी दूरी की गाड़ियों को लेकर बने हुए हैं. सवाल कई और भी हैं, लेकिन बहरहाल सुकून की बात यह है कि आठ वर्षों के बाद पटरी पर ट्रेन फिर दौड़ेगी. सांसद संतोष कुशवाहा हरी झंडी दिखा कर शुक्रवार को ट्रेन को रवाना करेंगे.
पांच ट्रेनों का हो सकता है परिचालन
रेलवे सूत्रों के मुताबिक पूर्णिया-सहरसा ट्रैक पर पांच ट्रेनों का परिचालन हो सकता है. इसमें दो एक्सप्रेस व तीन पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. फिलहाल समस्तीपुर से सहरसा के रास्ते बननमखी तक चल रही दो पैसेंजर ट्रेन (55553 व 55535) को पूर्णिया जंक्शन तक विस्तार देने की योजना है.
साथ ही एक अन्य पैसेंजर ट्रेन को भी इस ट्रैक पर परिचालन के लिए विस्तार मिल सकता है. इसके अलावा सहरसा से चल कर पटना तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस(12567) व सहरसा-जयनगर जानकी एक्सप्रेस (15283) को भी पूर्णिया से चलाये जाने की संभावना है.
रेल मंत्रालय से है कई उम्मीद : कोसी व सीमांचल के लोगों में एक नयी उम्मीद जगी है और लाखों लोग रेल मंत्रालय के घोषणा को लेकर कई उम्मीदें संजोये बैठे हैं. इसमें सर्वप्रथम लंबी दूरी की गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा मिलने की भी लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं. पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने को लेकर बीते मार्च महीने में सांसद संतोष कुशवाहा ने समस्तीपुर डीआरएम एके सुधांशु एवं जीएम रेल को आवेदन सौंपा था.
अब भी कई संशय बरकरार
रेल यात्रियों में लंबी दूरी की गाड़ियों और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को लेकर अभी भी मन में संशय बना हुआ है. हालांकि चर्चा तो यह है कि राजरानी एक्सप्रेस और जानकी एक्सप्रेस के साथ कई और एक्सप्रेस व लंबी दूरी की गाड़ियां चलेगी. लेकिन बीते वर्ष में प्रारंभ सहरसा-बनमनखी रेलखंड की जो स्थिति है,
उसे लेकर यात्रियों के मन में यह संशय बना हुआ है. बनमनखी और सहरसा के बीच जो रेल परिचालन हो रहा है, वह यात्रियों की आकांक्षा पर खड़ा नहीं उतर रहा है. क्योंकि एक तो ट्रेनों की संख्या काफी कम है और दूसरी ट्रेनों की समय सारणी यात्रियों के सुविधा की बजाय रेल विभाग के सुविधा के अनुसार तय हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें