हादसा. कटिहार-पूिर्णया मार्ग पर कार-ऑटो की टक्कर
Advertisement
एक की मौत, तीन गंभीर
हादसा. कटिहार-पूिर्णया मार्ग पर कार-ऑटो की टक्कर श्रीनगर पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना कटिहार के िमरचाईबाड़ी के रहने वाले थे दीवान घोष रानीपतरा/पूिर्णया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर शनिवार की सुबह श्रीनगर पेट्रोल पंप के समीप ऑटो (बीआर11टी-4401) तथा इंडिका कार (बीआर11 एच-4481) के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में […]
श्रीनगर पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना
कटिहार के िमरचाईबाड़ी के रहने वाले थे दीवान घोष
रानीपतरा/पूिर्णया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर शनिवार की सुबह श्रीनगर पेट्रोल पंप के समीप ऑटो (बीआर11टी-4401) तथा इंडिका कार (बीआर11 एच-4481) के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मुफस्सिल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार व ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार ऑटो पूर्णिया से कटिहार जा रहा था, जबकि कार कटिहार से पूर्णिया की ओर आ रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेट्रोल पंप के समीप कार चालक ने ओवरटेक की कोशिश में ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार हवा में लहराते हुए 20 मीटर दूर एक गैराज में जाकर घुस गयी.
दुर्घटना में ऑटो सवार मिरचाईबाड़ी कटिहार निवासी दीवान घोष(60 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मृतक का पोता बप्पी घोष और ऑटो चालक रामू मंडल और कार चालक जवाहर लाल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. कार कटिहार पीएनटी चौक निवासी कुमोद झा की बतायी जा रही है. सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement