वार्ड 29 से उतरी हैं मैदान में, फोन कर भद्दी-भद्दी गालियां दीं, चुनाव नहीं लड़ने की िमली धमकी, कहा : नहीं तो जान से धोना पड़ेगा हाथ
Advertisement
महिला प्रत्याशी को जान मारने की धमकी
वार्ड 29 से उतरी हैं मैदान में, फोन कर भद्दी-भद्दी गालियां दीं, चुनाव नहीं लड़ने की िमली धमकी, कहा : नहीं तो जान से धोना पड़ेगा हाथ पूर्णिया : नगर निगम चुनाव मैदान में खड़ी एक महिला प्रत्याशी को उसके मोबाइल फोन पर वार्ड पार्षद का चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी दी गयी है. बात […]
पूर्णिया : नगर निगम चुनाव मैदान में खड़ी एक महिला प्रत्याशी को उसके मोबाइल फोन पर वार्ड पार्षद का चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी दी गयी है. बात नहीं मानने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी है. सहायक खजांची थाना अंतर्गत मुजफ्फर अहमद नगर के मो इम्तियाज की पत्नी सगीरा खातून ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई का निवेदन किया है. दिये गये आवेदन में सगीरा खातून ने कहा है कि वे वार्ड पार्षद का चुनाव वार्ड 29 से लड़ रही हैं.
नामांकन के बाद प्रचार-प्रसार भी आरंभ कर चुका है. शुक्रवार की रात 09:50 बजे से 10:15 बजे तक उनके मोबाइल नंबर 9471860017 पर मोबाइल नंबर 7870656337 से चार बार कॉल किया गया. इस दौरान उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गयीं और चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि महिला प्रत्याशी द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement