पूर्णिया : मुफस्सिल पुलिस ने थाना क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र के मठपोखर धनगामा निवासी असद अली(23वर्ष) को शुक्रवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक बांग्लादेशी है और लंबे समय से इस इलाके में रह रहा है.
पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि असद मूल रूप से कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा गांव का रहनेवाला है. जब वह करीब पांच साल का था तो उसके माता-पिता उसे अकेला छोड़ कर बांग्लादेश चले गये थे. उसके बाद से वह धनगामा में अपने मामा के घर रह कर पढ़ाई-लिखाई कर रहा है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि असद ने अपनी पहचान से जुड़े कई साक्ष्य उपलब्ध करा दिया है. लिहाजा उसे छोड़ दिया गया है.