23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन से मांगी एक लाख की रंगदारी

जनता दरबार. दवा कारोबारी ने पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार, कहा पीड़ित कारोबारी केहाट थाना क्षेत्र के विक्टर कॉलोनी के कुणाल कुमार ने दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह 09:15 बजे से उसके मोबाइल फोन 8540898639 पर फोन नंबर 9905089010 एवं 8002989010 से लगातार धमकी भरा कॉल किसी सुमन सिंह के नाम […]

जनता दरबार. दवा कारोबारी ने पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार, कहा

पीड़ित कारोबारी केहाट थाना क्षेत्र के विक्टर कॉलोनी के कुणाल कुमार ने दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह 09:15 बजे से उसके मोबाइल फोन 8540898639 पर फोन नंबर 9905089010 एवं 8002989010 से लगातार धमकी भरा कॉल किसी सुमन सिंह के नाम से आ रहा है. कहा जा रहा है कि अगर एक लाख रुपये शुक्रवार की शाम तक नहीं दिये तो अंजाम बुरा होगा.
पूर्णिया : एक दवाई कारोबारी से उसके मोबाइल पर एक लाख रुपये रंगदारी की मांग का मामला गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में पहुंचा. पीड़ित कारोबारी केहाट थाना क्षेत्र के विक्टर कॉलोनी के कुणाल कुमार ने दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह 09:15 बजे से उसके मोबाइल फोन 8540898639 पर फोन नंबर 9905089010 एवं 8002989010 से लगातार धमकी भरा कॉल किसी सुमन सिंह के नाम से आ रहा है.
कहा जा रहा है कि अगर एक लाख रुपये शुक्रवार की शाम तक नहीं दिये तो अंजाम बुरा होगा. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त दोनों नंबर पर कॉल करवा कर बातचीत की और शु्क्रवार को एसपी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया. कहा गया है कि अगर वह हाजिर नहीं होगा तो उसके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इधर कुणाल ने सुमन सिंह से किसी प्रकार के लेन-देन के मामले या फिर दुश्मनी से इनकार किया है. उसने स्पष्ट रूप से कहा कि वह किसी सुमन सिंह नाम के व्यक्ति को नहीं जानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें