पूर्णिया : हुजूर ! थानेदार, बस मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जाये. गुरुवार को आयोजित एसपी जनता दरबार में धमदाहा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी मुनी लाल शर्मा ने अपनी पुत्री रश्मि कुमारी को एक बस से ठोकर मार कर घायल कर देने से संबंधित आवेदन सौंपते हुए एसपी से गुहार लगायी. श्री शर्मा का कहना था कि 25 अप्रैल की दोपहर पूर्णिया से रूपौली जा रही यात्री बस (बीआर11टी-5918) तेज रफ्तार से उसकी पुत्री को ठोकर मार कर भागने लगा.
परंतु स्थानीय लोगों ने बस को रोक लिया. ठोकर से उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया. धमदाहा पुलिस द्वारा बस चालक व बस मालिक के विरूद्ध अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. जबकि घटना के बाद ही बस चालक और बस को बस मालिक विशनपुर के नीलेश चौधरी अपने प्रभाव से छुड़वाने में सफल रहा.
मामले को लेकर बस मालिक के घर पर गया तो वहां गाली-गलौज देकर भगा दिया गया. यहां तक कि धमदाहा थानेदार ने भी मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. पीड़ित पिता ने एसपी से थानेदार, बस चालक एवं बस मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का अनुरोध किया है.