पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर डीएम ने की बैठक
Advertisement
भयमुक्त हो करें दायित्व निर्वहन : डीएम
पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर डीएम ने की बैठक तैयारियों के बाबत निर्वाची पदाधिकारियों को दिये गये निर्देश सभी एसडीएम व एसडीपीओ को दिया गया अनुश्रवण व अनुपालन प्रमाणपत्र का जिम्मा पूर्णिया : 26 मई को पंचायत निर्वाचन के नौवें चरण में बीकोठी प्रखंड में होने वाले मतदान के साथ ही जिले में मतदान कार्य […]
तैयारियों के बाबत निर्वाची पदाधिकारियों को दिये गये निर्देश
सभी एसडीएम व एसडीपीओ को दिया गया अनुश्रवण व अनुपालन प्रमाणपत्र का जिम्मा
पूर्णिया : 26 मई को पंचायत निर्वाचन के नौवें चरण में बीकोठी प्रखंड में होने वाले मतदान के साथ ही जिले में मतदान कार्य संपन्न हो जायेगा. वहीं 29 मई को सभी प्रखंडों के लिए मतगणना कार्य आरंभ हो जायेगा. मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था तथा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कार्य निष्पादन को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक हुई.
बैठक के दौरान डीएम ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को मतगणना कक्ष के अंदर मजबूत बैरिकेटिंग, मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार पर दोहरा ड्रॉप गेट तथा अंदर प्रवेश हेतु मजबूत बैरिकेटिंग का निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी मतगणना परिसर में उच्च गुणवत्ता वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने को कहा गया, ताकि मतगणना परिणाम सहित अन्य महत्पूर्ण सूचनाएं आसानी से प्रसारित की जा सके. वही सभी एसडीएम व एसडीपीओ को व्यवस्था का अनुश्रवण करने तथा अनुपालन संबंधी प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व मतगणना कार्य में लगे सभी कर्मियों से भयमुक्त व निष्पक्ष हो कर दायित्व निष्पादन की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement