17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगा नामांकन

नगर निगम चुनाव. मंगलवार को अधिसूचना का हुआ प्रकाशन नगर निगम चुनाव को लेकर अधिसूचना का प्रकाशन मंगलवार को दोपहर बाद किया गया. दिन के करीब तीन बजे अधिसूचना प्रकाशित हुई, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ तो हुई, लेकिन यह केवल कागजी खानापूर्ति साबित हुई. प्रत्याशियों द्वारा बुधवार से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. […]

नगर निगम चुनाव. मंगलवार को अधिसूचना का हुआ प्रकाशन

नगर निगम चुनाव को लेकर अधिसूचना का प्रकाशन मंगलवार को दोपहर बाद किया गया. दिन के करीब तीन बजे अधिसूचना प्रकाशित हुई, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ तो हुई, लेकिन यह केवल कागजी खानापूर्ति साबित हुई. प्रत्याशियों द्वारा बुधवार से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा.
पूर्णिया : नगर निगम चुनाव को ले अधिसूचना का प्रकाशन के बाद नामांकन प्रक्रिया के आरंभ के समय प्रशासनिक व्यवस्था आधी-अधूरी ही पूरी की गयी थी. नामांकन आज से आरंभ होगा या नहीं इसको लेकर संशय था और अधिकारी भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं थे. प्रत्याशियों द्वारा बुधवार से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. प्रत्याशियों को 15 पन्नों में नामांकन दाखिल करना होगा. यह प्रक्रिया 24 मई तक नगर निगम में मीटिंग हॉल में चलेगी. 25 से 27 मई के बीच आवेदनों की संवीक्षा की जायेगी. जबकि अभ्यर्थी 30 मई तक नामांकन वापस ले सकेंगे. मतदान 14 जून तथा मतगणना 16 जून को होगी.
दस्तावेज में मतदाता सूची की अभिप्रमाणित प्रति का होना अनिवार्य
मतदाता सूची का नहीं हुआ अंतिम प्रकाशन
नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया भले ही आरंभ हो गयी हो, लेकिन मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब तक नहीं हो सका है. ऐसे में प्रत्याशियों के बीच संशय का माहौल बरकरार है. हालांकि प्रत्याशियों की सुविधा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा नामांकन दाखिल करने हेतु पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को तत्काल मतदाता सूची की अभिप्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है. गौरतलब है कि नामांकन के लिए निर्धारित दस्तावेजों में मतदाता सूची की अभिप्रमाणित प्रति का होना अनिवार्य है. इसके आधार पर ही नामांकन दाखिल किया जा सकता है. नगर निगम क्षेत्र में कुल 46 वार्ड अवस्थित हैं. जहां एक लाख 92 हजार 465 मतदाता हैं.
500 गज के दायरे में धारा 144 लागू
नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन स्थल के 500 गज के दायरे में प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दिया गया है. नामांकन स्थल व नगर निगम के द्वार के अलावा कचहरी गेट और आरएन साह चौक पर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. वर्जित क्षेत्र में भीड़-भाड़ अथवा प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के लिए वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. नगर निगम चुनाव में इवीएम मशीन का प्रयोग किया जायेगा. इसी के माध्यम से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
46 में से18 वार्डों में जातिगत आरक्षण
नगर निगम चुनाव को लेकर 46 वार्डों में से 18 वार्डों को जातिगत आधार पर आरक्षित किया गया है. इसमें से 08 वार्ड अनुसूचित जाति व जनजाति तथा 10 वार्ड पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित की गयी है. शेष सभी वार्ड अनारक्षित रखे गये हैं. वही लिंग के आधार पर 21 वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. शेष वार्डों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. आरक्षित वार्ड से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के लिए जाति प्रमाणपत्र का होना अनिवार्य है. प्रमाणपत्र नहीं होने की स्थिति में उन्हें नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं होगी.
नामांकन के लिए निर्धारित कागजात
नाम निर्देशन पत्र
मतदाता होने की घोषणा
शपथ पत्र
बायोडाटा
मतदाता सूची की सत्यापित प्रति
अभ्यर्थी, प्रस्तावक और समर्थक का मूल चुकता प्रमाणपत्र
नाजिर रसीद
जाति प्रमाणपत्र (मूल पत्र)
नगर निगम चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. दोपहर तीन बजे अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है. नामांकन की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है.
डा रवींद्र नाथ, निर्वाची पदाधिकारी
सह अपर समाहर्ता, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें