23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त भोजन खाने से 60 लोग बीमार

सरायगढ़/किसनपुर : थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 में शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से करीब 60 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से तत्काल 37 लोगों को किसनपुर पीएचसी उपचार के लिये लाया गया. वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों का […]

सरायगढ़/किसनपुर : थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 में शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से करीब 60 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से तत्काल 37 लोगों को किसनपुर पीएचसी उपचार के लिये लाया गया. वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया.

उपचार के बाद स्थिति में सुधार देख कर शनिवार की सुबह किसनपुर पीएचसी के चिकित्सकों ने सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी. हालांकि कई मरीज बेहतर इलाज के लिये जिला मुख्यालय स्थित निजी नर्सिंग होम में एडमिट हैं.

पेट दर्द व उल्टी की होने लगी शिकायत : सुखासन गांव निवासी उमेश यादव की पुत्री की शादी थी. बरात प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव से आनी थी. बरात आने से पूर्व ग्रामीणों को भोज खिलाया जा रहा था. पहली पारी का भोज संपन्न होने के कुछ ही देर बाद भोज खानेवाले लोगों को पेट दर्द
विषाक्त भोजन खाने…
और उल्टी की शिकायत होने लगी. एक साथ दर्जनों लोगों को पेट दर्द और उल्टी से पीड़ित देखकर तत्काल भोज को बंद कर दिया गया. ग्रामीण बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर पर लादकर प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाने लगे. एक साथ दर्जनों मरीज के पहुंचने से किसनपुर पीएचसी में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने भी सुखासन गांव में एंबुलेंस भेज कर मरीजों को पीएचसी मंगवाया.
प्रभावित लोगों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अधिक शामिल थे. प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों की स्थिति में सुधार के लक्षण देख कर चिकित्सकों ने राहत की सांस ली. पीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ सोनी कुमारी ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से मरीजों की स्थिति गंभीर बनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें