पूर्णिया : एसपी के जनता दरबार पहुंची जलालगढ़ थाना क्षेत्र के चौहान टोला की सविता उर्फ पूजा देवी ने अपने पति चंदन चौहान पर यह आरोप लगाया कि उसके जीवित रहते उसके पति ने चोरी-छिपे दूसरी शादी कर ली और अब उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर छुटकारा चाहता है.
Advertisement
महिला न एसपी से लगायी गुहार
पूर्णिया : एसपी के जनता दरबार पहुंची जलालगढ़ थाना क्षेत्र के चौहान टोला की सविता उर्फ पूजा देवी ने अपने पति चंदन चौहान पर यह आरोप लगाया कि उसके जीवित रहते उसके पति ने चोरी-छिपे दूसरी शादी कर ली और अब उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर छुटकारा चाहता है. इस मामले में पीड़ित महिला […]
इस मामले में पीड़ित महिला ने एसपी को आवेदन देकर पति सहित ससुर देवानंद चौहान, चचेरा ससुर नागेंद्र चौहान के विरुद्ध कार्रवाई की फरियाद की है. पूजा देवी ने बताया कि उसने संबंधित मामले को लेकर महिला थाना में कांड संख्या 08/16 दर्ज कराया है, जिसमें उसने ससुराल वालों द्वारा घर से निकाल देने एवं दहेज हेतु बार-बार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि महिला थाना में मुकदमा किये जाने के बाद पति व उसके पिता व चाचा उसे मुकदमा उठाने की धमकी दे रहे हैं. बताया कि वह अपनी डेढ़ वर्षीया बच्ची के साथ ससुराल से भाग कर मायका में रह रही है
और दूसरे के घरों में काम कर जीवनयापन कर रही है. इसके बावजूद पति द्वारा उसके घर आकर गाली-गलौज कर मुकदमा उठाने हेतु धमकी दी जा रही है. बताया कि इसकी सूचना जलालगढ़ थाना में दी गयी, परंतु थानेदार ने मामले की अनदेखी कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement