पूर्णिया : उत्पाद विभाग की ओर से दालकोला चेकपोस्ट पर तीन लीटर विदेशी शराब के साथ बस चालक व कंडक्टर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक नेवालाल चौक का बसंत मिश्रा एवं कंडक्टर दिलीप कुमार सिंह भागलपुर का निवासी है. उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि मार्कोपोलो बस (बीआर11एम-1661) दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रही थी.
इसी दौरान बस की तलाशी ली गयी और चालक व कंडक्टर की मिलीभगत से तस्करी से लायी जा रही तीन बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. बताया कि बस को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तारी में अवर निरीक्षक पंकज कुमार एवं प्रशांत कुमार के अलावा उत्पाद पुलिस शामिल थे. गौरतलब है कि निजी वाहनों की लगातार जांच-पड़ताल के बाद शराब के तस्करों ने ट्रक और बसों के जरिये शराब की तस्करी आरंभ कर दी.