खुशखबरी. पूिर्णया में मेिडकल कॉलेज को िमली हरी झंडी
Advertisement
2017 से शुरू होगी पढ़ाई
खुशखबरी. पूिर्णया में मेिडकल कॉलेज को िमली हरी झंडी पूिर्णयावासी लंबे समय से िजले में मेिडकल कॉलेज खोले की जाने की मांग कर रहे हैं. कई बार मास्टर प्लान बना भी, पर कॉलेज में पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी. एक बार िफर से इसके संचालन को हरी झंडी िमल गयी है. पूर्णिया : स्वास्थ्य विभाग […]
पूिर्णयावासी लंबे समय से िजले में मेिडकल कॉलेज खोले की जाने की मांग कर रहे हैं. कई बार मास्टर प्लान बना भी, पर कॉलेज में पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी. एक बार िफर से इसके संचालन को हरी झंडी िमल गयी है.
पूर्णिया : स्वास्थ्य विभाग ने पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद तेज कर दी है.छह माह के भीतर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और वर्ष 2017 से पढ़ाई भी आरंभ हो जायेगी. उक्त आशय की जानकारी पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ ए पी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि विभाग की हरी झंडी मिलते ही सत्र संचालन की तैयारी भी चल रही है.उन्होंने संभावना जाहिर की कि जिस रफ्तार से मेडिकल कॉलेज के काम को गति दी जा रही है,अगले वर्ष से सत्र आरंभ कर दिया जायेगा.
अब तक हुए कार्य
मेडिकल कॉलेज की घोषणा के बाद सबसे पहले सदर अस्पताल को आइएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ. उसके बाद बेड की व्यवस्था बढ़ा कर पांच सौ कर दी गयी. अत्याधुनिक उपकरणों से लैस आसीयू, एनआइसीयू, डायलिसिस यूनिट, आर्थोपेडिक ऑपरेशन थियेटर, सुसज्जित मेटरनिटी वार्ड, कार्डियोलॉजी विभाग की स्थापना सहित कई प्रकार के अपग्रेडेशन का काम किया जा चुका है. अब यहां भवन निर्माण का काम होना है. यहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो जाने से कोसी, सीमांचल, नेपाल, पश्चिम बंगाल एवं पूर्वोत्तर राज्यों के मरीजों को लाभ मिलेगा.
प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के लिए प्राध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है.सभी विभागों के लिए प्राध्यापक बहाल किये जा रहे है.सदर अस्पताल में ही सत्र संचालन की व्यवस्था की जा रही है. उम्मीद है कि अगले वर्ष सत्र आरंभ कर दिया जायेगा. इस मेडिकल कॉलेज में कुल एक सौ सीटों की व्यवस्था होगी.सत्र को समय से संचालित करने की तैयारी की जा रही है.उन्होंने बताया कि पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज एमसीआई के मानकों के अनुरूप ही होंगे. विभाग के अनुसार पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. कॉलेज के उपयोग के लिए उपकरण आदि की सूची भी तैयार कर बीएमआइसीएल को सौंप दी गयी है.बीएमआइसीएल उपकरण की आपूर्ति की तैयारी में है.उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए भवन निर्माण,संसाधन आदि का काम भी शीघ्र शुरु कर दिया जायेगा.गौरतलब है कि पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2012 में अपने सेवा यात्रा के दौरान बायसी में कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement