पूर्णिया : टी-20 ऑल इंडिया पूर्णिया महिला प्रीमियर लीग के आयोजन का रास्ता रविवार को साफ हो गया. लीग के मुकाबले सोमवार से 15 मई तक आयोजित होंगे. सभी मुकाबले डीएसए मैदान में पुलिस सुरक्षा के बीच आयोजित होंगे. लीग में कुल 08 टीमें शामिल होंगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल व पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी करेंगे. उक्त जानकारी आयोजन समिति की सचिव रीना बाखला ने दी.
उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर शनिवार की देर शाम डीआइजी श्री सिन्हा व रविवार को जिलाधिकारी श्री पाल से मुलाकात की गयी. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक की ओर से भी आयोजन को लेकर पहल की गयी. प्रतियोगिता में सात राज्यों सहित नेपाल के भी खिलाड़ी शामिल हुए हैं. आइपीएल की तर्ज पर टीम का गठन किया गया है. जिसमें फ्रेंड्स ऑटोमोबाइल, जयहिंद कसबा, इंडियन पब्लिक स्कूल, करिज्मा एकादश, प्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल,
अवानी एवेंजर, लाइन बाजार लायंस व ईशर की टीम शामिल है. सभी टीमों को दो ग्रूप में बांटा गया है. सोमवार को उद्घाटन मैच इंडियन पब्लिक स्कूल और करिज्मा एकादश के बीच होगा. प्रतियोगिता के दौरान कुल 15 मुकाबले खेले जायेंगे. इसमें दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 14 मई तथा फाइनल मुकाबला 15 मई को होगा. सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले डे-नाइट होंगे.