सर्पदंश के बाद बालक को ओझा के पास ले गये परिजन, हालत बिगड़ने पर पहुंचे अस्पताल
Advertisement
घंटों चलता रहा ड्रामा, परिजनों के अंधविश्वास ने ली बालक की जान
सर्पदंश के बाद बालक को ओझा के पास ले गये परिजन, हालत बिगड़ने पर पहुंचे अस्पताल उपचार के 15 मिनट में ही बालक ने तोड़ा दम रूपौली/पूिर्णया : कोयली सिमरा पंचायत के डुमरी गांव में शनिवार को सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गयी. मौत की वजह परिजनों का अंधविश्वास बना. जानकारी के अनुसार […]
उपचार के 15 मिनट में ही बालक ने तोड़ा दम
रूपौली/पूिर्णया : कोयली सिमरा पंचायत के डुमरी गांव में शनिवार को सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गयी. मौत की वजह परिजनों का अंधविश्वास बना. जानकारी के अनुसार डुमरी निवासी दीप नारायण मंडल का पुत्र अंशु कुमार (07) शनिवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ घर के पड़ोस में ही खेल रहा था.
इसी क्रम में एक सर्प ने उसे डंस लिया और पुन: बिल में समा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना त्वरित ही बालक के माता-पिता को दी. लेकिन बालक के अभिभावक उसे उपचार के लिए ले जाने के बजाय झाड़-फूंक के लिए ओझा के पास ले कर चले गये. बाद में बच्चे की हालत बिगड़ता देख परिजन उसे उपचार के लिए कटिहार जिला के कुर्सेला स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां 15 मिनट के उपचार के बाद ही बालक ने दम तोड़ दिया.
बालक को शव को वापस घर लाया गया. इधर ग्रामीणों ने सर्प के बिल को खोद कर उसे एक जाल में पकड़ लिया. बच्चे को पुनर्जीवित करने के लिए तांत्रिकों का इंतजार किया जा रहा है. वहीं कुछ तांत्रिकों द्वारा फोन पर ही झाड़-फुंक का सिलसिला जारी था. ग्रामीणों ने बताया कि किसी तांत्रिक की सलाह पर ही सांप को बिल से निकाल कर जाल में रखा गया है. समाचार प्रेषण तक फोन से जुड़े तांत्रिकों का प्रयास जारी था. इधर मृतक की मां पार्वती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. बालक की मौत से परिजन सहित मुहल्ले में भी मातम का माहौल छाया हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement