पूर्णिया : हुजूर, घर से बाहर आसपास के खेत में खाना बनाने के लिए जब भी जलावन चुनने परिवार का कोई सदस्य जाता है, गांव का ही एक व्यक्ति दबंगई दिखा कर मारपीट करता है और जलावन नहीं चुनने देता है. मुफस्सिल थाना के आगा टोला का नेत्रहीन मो महीरूद्दीन ने मुस्ताक अंसारी पर दबंगई का आरोप लगाया. पीड़ित नेत्रहीन ने बताया कि उसको चार लड़की व एक लड़का है. जिसमें एक लड़का व एक लड़की की भी आंखों की रोशनी चली गयी है.
गरीबी की मार से लड़ रहे महीरूद्दीन को दो वक्त का खाना भी ठीक से नसीब नहीं होता है. ऐसे में खेत-खतियानों से जलावन चुनने में मुस्ताक अंसारी को क्यों आपत्ति होती रहती है. बताया कि विगत एक माह से मुस्ताक उसके पीछे बेवजह पड़ा हुआ है. यहां तक कि उसके बच्चों की भी पिटाई कर देता है. बताया कि मुस्ताक विगत एक माह से ऐसी हरकत कर रहा है. पीड़ित के मामले को डीएसपी मुख्यालय मनोज कुमार सुधांशु ने गंभीरता से लिया और मुफस्सिल थानाध्यक्ष को आरोपी के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया.