36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलालगढ़ बाजार में मिले विवाहित प्रेमी युगल

पूर्णिया : दो बच्चों का पिता एक विवाहित महिला को प्रेमजाल में फंसा कर शनिवार को फरार हो गया. महिला के मामा ने भांजी के फरार होने की सूचना मधुबनी टीओपी थाने में दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को विवाहित प्रेमी युगल को जलालगढ़ बाजार से गिरफ्तार कर लिया. विवाहित महिला शिवानी […]

पूर्णिया : दो बच्चों का पिता एक विवाहित महिला को प्रेमजाल में फंसा कर शनिवार को फरार हो गया. महिला के मामा ने भांजी के फरार होने की सूचना मधुबनी टीओपी थाने में दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को विवाहित प्रेमी युगल को जलालगढ़ बाजार से गिरफ्तार कर लिया. विवाहित महिला शिवानी धमदाहा थाना के इटहरी निवासी वर्षा हेंब्रम की पुत्री है.

विगत 06 माह से वह अपने मामा मंजू मुर्मू के बक्साघाट स्थित घर पर रह रही थी. विवाहित प्रेमी पप्पू कुमार यादव केनगर थाना क्षेत्र के चूनापुर में रहता है. उसका विवाह 2010 में हुआ. फिलहाल वह दो बच्चे का पिता भी है. बताया गया कि पप्पू कुमार यादव दूध का कारोबार करता है. वह बक्साघाट के मंजू मुर्मू के घर से दूध खरीदता था. इसी क्रम में वहां रह शिवानी से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. शिवानी का विवाह भी एक वर्ष पूर्व धमदाहा के जमुनिया में हुआ, परंतु वह अपने पति के साथ नहीं रहती है.

थाना में हुआ समझौता : शिवानी और पप्पू को जब पकड़ कर थाना लाया गया तो पूरी प्रेम कहानी में अचानक एक नया मोड़ आ गया. एक ओर जहां शिवानी ने बताया कि पप्पू उसे बहला-फुसला कर भगा ले गया था,
वहीं दूसरी ओर पप्पू ने बताया कि शिवानी घर से खुद भागी थी और उसे बुलाया था. शिवानी ने ही उसे साथ चलने के लिए बाध्य किया था. थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष द्वारा आपस में समझौता कर लिया गया है. इसलिए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद देर शाम प्रेमी-प्रेमिका अपने-अपने घर को रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें