30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप खिलने के बाद भी जानलेवा ठंड

पूर्णिया: ठंड का प्रकोप जारी है. दोपहर बाद से ही ठंड का प्रकोप शुरू हो जाता है. दिन में दो से ढ़ाई घंटे के लिए निकलने वाले गुनगुने धूप के बाद भी ठंड में कमी नहीं आ रही है. पूरा दिन लगभग एक-सा बना रहता है. दिन में लोग अपने को गरम कपड़े में लिपट […]

पूर्णिया: ठंड का प्रकोप जारी है. दोपहर बाद से ही ठंड का प्रकोप शुरू हो जाता है. दिन में दो से ढ़ाई घंटे के लिए निकलने वाले गुनगुने धूप के बाद भी ठंड में कमी नहीं आ रही है. पूरा दिन लगभग एक-सा बना रहता है. दिन में लोग अपने को गरम कपड़े में लिपट कर ही बाहर निकलते हैं. गुरुवार को भी दिन में ग्यारह बजे के बाद ही हल्की धूप निकली. सुबह नौ बजे तक तो कुहासा का आलम यह था कि सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक लाइट जलाकर ही यात्र कर रहे थे. धूंध के कारण विजिवलिटी काफी कम थी. मौसम विभाग के सूत्रों की मानें तो 12-13 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट की संभावना है. वहीं वायुमंडल में आद्रता रहने के कारण धूंध के बने रहने की संभावना जतायी गयी है. पिछले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आयी है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. इधर दिन ढ़लने के साथ ही मौसम सर्द हो जाता है और वातावरण में कनकनी बढ़ जाती है. ठंड के कारण फुटपाथ पर रात गुजारने वाले लोगों का बुरा हाल है. प्रशासन द्वारा जो अलाव की व्यवस्था की गयी है वह नाकाफी साबित हो रहा है. गरीब लोग किसी तरह रात गुजार रहे हैं. ठंड के कारण शाम ढ़लने के साथ ही सड़कों पर आवाजाही कम हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें