गिरफ्तार अपराधियों में अररिया जिला के सिमराहा थाना अंतर्गत सिमराहा निवासी मो आरिज, कटिहार जिला के फलका थाना के मगनपट्टी का मो जब्बार व इसी थाना क्षेत्र के बड़ीचाल का मो शकील बताया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में कई लूट एवं डकैती के कांडों में शामिल रहा है
Advertisement
चोरी की तीन बाइक सहित तीन अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में अररिया जिला के सिमराहा थाना अंतर्गत सिमराहा निवासी मो आरिज, कटिहार जिला के फलका थाना के मगनपट्टी का मो जब्बार व इसी थाना क्षेत्र के बड़ीचाल का मो शकील बताया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में कई लूट एवं डकैती के कांडों में शामिल रहा है पूर्णिया : सहायक खजांची पुलिस […]
पूर्णिया : सहायक खजांची पुलिस ने नूरी मुहल्ला स्थित एक लॉज में छापेमारी कर तीन अपराधियों सहित तीन चोरी की बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अररिया जिला के सिमराहा थाना अंतर्गत सिमराहा निवासी मो आरिज, कटिहार जिला के फलका थाना के मगनपट्टी का मो जब्बार एवं इसी थाना क्षेत्र के बड़ीचाल का मो शकील बताया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में कई लूट एवं डकैती के कांडों में शामिल रहा है.
इसके अलावा तीनों अपराधी केनगर थाना कांड संख्या 107/15 में वांछित था.
जानकारी देते हुए सदर अंचल(अ) के पुलिस निरीक्षक वैदिक पाठक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर सहायक थाना कांड संख्या 122/16 में चोरी हुई बाइक को बरामद किया गया. श्री पाठक ने बताया कि उक्त कांड के अनुसंधान के क्रम में अपराधियों के लॉज में होने की गुप्त सूचना मिली थी.
इसी आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लॉज में छापेमारी कर तीनों अपराधियों को पकड़ लिया गया. छापेमारी टीम में सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सहायक खजांची थाना के एसआई गुलाम शहबाज आलम एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement