22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोडेड व अवैध गिट्टी लदे 11 ट्रक धराये

पूर्णिया : गुलाबबाग स्थित बरसौनी टोल नाका के समीप गुरुवार की अहले सुबह प्रशासन की ओर से विशेष अभियान के तहत 11 ट्रकों को ओवलोडेड व अवैध गिट्टी के साथ पकड़ा गया. ट्रकों को जब्त कर नाका थाना को सुपुर्द कर दिया गया, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गये. अभियान सदर एसडीएम रवींद्र […]

पूर्णिया : गुलाबबाग स्थित बरसौनी टोल नाका के समीप गुरुवार की अहले सुबह प्रशासन की ओर से विशेष अभियान के तहत 11 ट्रकों को ओवलोडेड व अवैध गिट्टी के साथ पकड़ा गया. ट्रकों को जब्त कर नाका थाना को सुपुर्द कर दिया गया, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गये. अभियान सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह व एसडीपीओ राजकुमार साह के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया. जानकारी अनुसार सुबह करीब दो बजे से आठ बजे तक ट्रकों का विशेष जांच अभियान चलाया गया.

इस क्रम में 11 ट्रकों को ओवरलोडेड व अवैध गिट्टी के साथ जब्त किया गया. जब्त ट्रकों में बिहार के पूर्णिया नंबर की एक व झारखंड नंबर की एक गाड़ी है. शेष नौ ट्रक बंगाल नंबर की बतायी जाती हैं. बताया जाता है कि सभी गिट्टी पाकुड़ से लाद कर गुलाबबाग लाये जा रहे थे. प्रशासन सभी ट्रकों से जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रहा है.

इन ट्रकों को किया गया जब्त : डब्लूबी 57 बी / 8825, डब्लूबी 59 ए / 2026, डब्लूबी 59 बी / 2867, डब्लूबी 59 बी / 3587, डब्लूबी 57 बी / 5538, डब्लूबी 59 ए / 0544, डब्लूबी 59 बी / 3627, डब्लूबी 59 ए / 4572, डब्लूबी 59 बी / 1796, जेएच 16 ए / 9952, बीआर 11 एल / 3374.
ओवरलोडिंग के लिए कम से कम 30 हजार जुर्माना
जब्त ट्रकों से ओवरलोडिंग के लिए कम से कम 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. ट्रक के कागजातों की भी जांच की जायेगी, जिसके बाद जुर्माना राशि बढ़ सकती है. सभी ट्रकों से लगभग 3.50 लाख रुपये से अधिक के जुर्माने की वसूली की जायेगी.
कृष्ण मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्णिया
ट्रकों को जब्त कर लिया गया है. कागजातों की जांच की जायेगी. चालान मिलान करने के बाद उनसे जुर्माना वसूल किया जायेगा. फिलहाल जुर्माना राशि का निर्धारण नहीं हुआ है. कागजातों के आधार पर ही जुर्माना राशि तय की जायेगी.
मतीउर रहमान, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें