अप्रैल में रेल परिचालन पर विराम
पूर्णिया-सहरसा : रेल मार्ग पर रेल गाड़ियों के परिचालन के लिए अंतिम दौरा रेलवे के सीआरएस का होगा. सीआरएस द्वारा हरी झंडी के बाद ही गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ होगा. ऐसे में जब तक एन आई जांच की रिपोर्ट तैयार होगी और विभाग को सुपुर्द किया जायेगा तब तक अप्रैल का महीना भी गुजर जायेगा. जानकार बताते हैं कि इस प्रक्रिया में तकरीबन दस से 15 दिन लगेंगे. जिसके बाद सीआरएस जांच की तिथि तय होगी.
अलबत्ता अब मई का इंतजार करना होगा. कोसी त्रासदी के बाद से ठप पड़े पूर्णिया-सहरसा रेल खंड पर रेल गाड़ियों के परिचालन को लेकर कई बार रेल यात्रियों की उम्मीदें टूटी है और बंधी भी है. बीते फरवरी महीने में समस्तीपुर डीआरएम के दौरा के दौरान स्थानीय सांसद के साथ हुई बैठक में 31 मार्च तक गाड़ियों के परिचालन की घोषणा भी छलावा साबित हुआ.