30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी. गरीब मरीज विभिन्न प्रकार की जांच के चक्कर में हो रहे बरबाद

हर मर्ज की एक दवा अल्ट्रासाउंड दवा व पैथोलॉजी से लेकर विभिन्न प्रकार के जांच अब चिकित्सकों के लिए कमाई का जरिया बन कर रह गया है. हर बात पर पैथोलॉजी के पूर्जे थमा देना और छोटी-छोटी बात पर यूएसजी अर्थात अल्ट्रा सोनोग्राफी फैशन बन कर रह गया है. पूर्णिया : जिला मुख्यालय में पहले […]

हर मर्ज की एक दवा अल्ट्रासाउंड

दवा व पैथोलॉजी से लेकर विभिन्न प्रकार के जांच अब चिकित्सकों के लिए कमाई का जरिया बन कर रह गया है. हर बात पर पैथोलॉजी के पूर्जे थमा देना और छोटी-छोटी बात पर यूएसजी अर्थात अल्ट्रा सोनोग्राफी फैशन बन कर रह गया है.
पूर्णिया : जिला मुख्यालय में पहले भी दूर-दराज के मरीज इलाज के लिए पहुंचते थे, और आज भी पहुंच रहे हैं. कोई शक नहीं कि बीते दो दशक की तुलना में हाल के दिनों में चिकित्सा जगत में बड़े बदलाव आये हैं. बदलाव मरीज के इलाज से लेकर तकनीक के स्तर तक में आया है, लेकिन एक बड़ा बदलाव, जो देखने के लिए मिल रहा है,
वह यह है कि चिकित्सकीय पेशे में अब खोट आ चुकी है. दवा, पैथोलॉजी से लेकर विभिन्न प्रकार के जांच अब चिकित्सकों के लिए कमाई का जरिया बन कर रह गया है. हर बात पर पैथोलॉजी के पूर्जे थमा देना और छोटी-छोटी बात पर यूएसजी अर्थात अल्ट्रा सोनोग्राफी फैशन बन कर रह गया है. इसकी बड़ी वजह यह है कि जितनी राशि चिकित्सकों को बतौर परामर्श के रूप में मरीज से मिलती है, उतनी ही राशि एक अल्ट्रासाउंड के बाद प्राप्त हो जाती है. इस प्रकार अल्ट्रासाउंड का धंधा चिकित्सक और अल्ट्रासाउंड संचालक दोनों के लिए मुफीद साबित हो रहा है.
ऐसे लूटे जाते हैं मरीज
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हरिश्चंद्र पुर से यहां एक एक डॉक्टर से इलाज कराने पहुंची खुर्शीदा ने बताया कि उसे पैर में एैंठन की शिकायत पिछले एक माह से है. डॉक्टर अल्ट्रासाउंड,कई प्रकार के रक्त जांच एवं एक्स रे जांच लिखा है.
वह हैरत में है कि बंगाल में जिन काबिल डॉक्टरों की चर्चा सुन कर यहां आयी थी,वह डॉक्टर बिना जांच के दवा ही नहीं लिखते.सुपौल जिले के जदिया निवासी अशोक यादव को उल्टी-दस्त की शिकायत पर शिव मंदिर रोड स्थित एक एक डॉक्टर के निजी अस्पताल में भरती होना पड़ा.
उसे भी इलाज के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड जांच कराने की सलाह दी गयी. अशोक के परिजनों ने बताया कि उल्टी और दस्त में अल्ट्रासाउंड जांच समझ से परे है. रोजाना ऐसे हजारों मरीजों का इसी प्रकार बेवजह अल्ट्रासाउंड जांच करा कर उनकी जेब पर डाका डाला जा रहा है जिससे मरीज परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें