व्रतियों का 36 घंटे का निराहार व्रत सोमवार की शाम से शुरू होगा. इससे पूर्व खरना पूजा की जायेगी. मंगलवार को संध्याकालीन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.
Advertisement
नहाय-खाय के साथ शुरू हुई चैती छठ
व्रतियों का 36 घंटे का निराहार व्रत सोमवार की शाम से शुरू होगा. इससे पूर्व खरना पूजा की जायेगी. मंगलवार को संध्याकालीन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. पूर्णिया : जिले में रविवार को चैती छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. नहाय-खाय के मौके पर छठ व्रतियों ने नदी-तालाब […]
पूर्णिया : जिले में रविवार को चैती छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. नहाय-खाय के मौके पर छठ व्रतियों ने नदी-तालाब व घर में स्नान किया. इसके बाद कद्दू व अरवा चावल का भात ग्रहण कर छठ व्रत का संकल्प लिया गया. व्रतियों का 36 घंटे का निराहार व्रत सोमवार की शाम से शुरू होगा. इससे पूर्व खरना पूजा की जायेगी.
मंगलवार को संध्याकालीन अर्घ्य अस्तचलगामी सूर्य को दिया जायेगा. जबकि बुधवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के उपरांत अनुष्ठान का समापन होगा. मान्यताओं के अनुसार छठ व्रतियों पर नहाय-खाय के दिन से पारण तक छठी माता की कृपा बरसती है. मुख्य रूप से यह उत्तर भारत और नेपाल के इलाके में मनाया जाता है. पूजा में स्वच्छता और पवित्रता का विशेष ख्याल रखा जाता है. पर्व को लेकर व्रतियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पर्व को लेकर बाजार में भारी भीड़ी देखी गयी.
कल अस्ताचलगामी सूर्य को देंगे अर्घ्य
सोमवार को खरना पूजा के बाद छठ व्रती 36 घंटों के लिए उपवास पर चले जायेंगे. मंगलवार अर्थात षष्ठी तिथि को अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. जबकि उदीयमान सूर्य को बुधवार को अर्घ्य दिया जायेगा. पंडित पंकज झा के अनुसार षष्ठी तिथि मंगलवार को सुबह 05:38 बजे लगेगा, जो बुधवार को सुबह 04:03 बजे तक रहेगा. इसके बाद सप्तमी तिथि आरंभ हो जायेगी. मंगलवार को दिन भर उपवास रखने के बाद छठ व्रती शाम को अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. सुबह 05:44 बजे सूर्योदय होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement