किशोर-किशोरियों के लिए हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रतिनिधि4 रानीपतरा किशोर-किशोरी स्वास्थ्य व विकास परियोजना अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मदरसा परिसर मंझेली में स्वास्थ्य मेला का आयोजन बुधवार को किया गया. उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार प्रभाकर ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करती हुई परियोजना अधिकारी स्वाति सिंधु ने परियोजना के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला. बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य किशोर-किशोरी का सशक्तिकरण करना है. किशोरावस्था में होनेवाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन से किशोरों में काफी असहजता रहती है, वे भटकाव का शिकार हो जाते हैं. इस परियोजना के माध्यम से उन्हें परिवर्तन के महत्व तथा इस बाबत जानकारी दी जाती है. बीडीओ श्री प्रभाकर ने कहा कि मेला में आये लोग विभिन्न विभागों से जानकारी का लाभ उठाये. स्वास्थ्य के विभिन्न घटकों पर ध्यान दे ताकि बेहतर नागरिक बन कर समाज की उन्नति कर सके. उन्होंने मेला के आयोजक एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया. समाजसेवी स्वाति वैश्यंत्री ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और परियोजना में जुड़ने के लिए सभी से अनुरोध किया. इसके बाद संजीव कुमार सिंह ने किशोर-किशोरी से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया. मध्य विद्यालय मंझेली के सहायक शिक्षक राम बालक कुमार ने स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य मेला को महत्वपूर्ण बताया. मेला में रेडक्रॉस सोसाइटी, प्रखंड स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका द्वारा स्टॉल लगाया गया था. प्रगतिशील युवा विकास टीन क्लब महराजपुर, भीमराव अंबेदकर टीन क्लब पितंगिया मंझेली, प्रगतिशील युवा टीन क्लब बेलवा भी इस मौके पर उपस्थित था. इस मौके पर डीटीपी सिद्धार्थ शर्मा, अभिषेक आनंद, मुरली कुमार, मो शाहनवाज आलम, विकास पंडित, ऋतुराज बसंत, आशीष कुमार यादव, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो: 7 पूर्णिया 11परिचय-मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं अन्य
BREAKING NEWS
किशोर-किशोरियों के लिए हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन
किशोर-किशोरियों के लिए हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रतिनिधि4 रानीपतरा किशोर-किशोरी स्वास्थ्य व विकास परियोजना अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मदरसा परिसर मंझेली में स्वास्थ्य मेला का आयोजन बुधवार को किया गया. उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार प्रभाकर ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करती हुई परियोजना अधिकारी स्वाति सिंधु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement