अनुशासित थे, घंटों लगे लाइन में
Advertisement
शराबबंदी. खुली विदेशी शराब की दुकान, दिखा भीड़ का अद्भुत नजारा
अनुशासित थे, घंटों लगे लाइन में पूर्णिया : बिहार स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से कटिहार मोड़ पर विदेशी शराब दुकान खुलने की खबर पूरे शहर में सोमवार को जंगल की आग की तरह फैल गयी. दोपहर से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी और शाम होते-होते उनकी संख्या हजारों तक पहुंच गयी. खास […]
पूर्णिया : बिहार स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से कटिहार मोड़ पर विदेशी शराब दुकान खुलने की खबर पूरे शहर में सोमवार को जंगल की आग की तरह फैल गयी. दोपहर से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी और शाम होते-होते उनकी संख्या हजारों तक पहुंच गयी. खास बात यह थी कि शराब के लिए उतावले लोग काफी अनुशासित थे और खुद ब खुद कतारबद्ध नजर आये. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग कतार में शामिल थे,
जिन्होंने अपने साथ अपना पहचान पत्र भी लाया था. हर चेहरे पर बेचैनी बरकरार थी. कई लोगों ने माना भी कि शराब नहीं पीने की वजह से कई दिनों से वे सो नहीं पाये हैं. शराब के लिए दो किन्नर भी पहुंचे और शराब मिलने की खुशी में जम कर ठुमके भी लगाये.
पहले दिन खुली चार दुकानें : प्रखंड परिसर की दुकान संख्या 74, 75, 82 एवं 83 में विदेशी शराब बिक्री के चार काउंटर बनाये गये हैं. दुकान संख्या 74 एवं 75 के लिए 72 एवं 73 के रूम में गोदाम बनाया गया है. इसी प्रकार दुकान संख्या 82 एवं 83 के लिए 81 एवं 80 को गोदाम बनाया गया है.
स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के डीपो मैनेजर जीवछ ठाकुर ने बताया कि सभी चार काउंटर पर माल सजाया जा रहा है. एक व्यक्ति को पुरजा काटने के उपरांत ही केवल एक बोतल दी जा रही है. लेखापाल अधीक्षक राणा प्रताप शर्मा ने बताया कि फिलहाल 09 चिन्हित दुकानों पर शराब की बिक्री की जायेगी. वैसे तो शहरी क्षेत्र में 19 विदेशी शराब की दुकानें खोली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement