17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

01 करोड़ 66 लाख से बनेगी मंडी की सड़क

पूर्णिया : उत्तर बिहार की सबसे बड़ी कृषि मंडी गुलाबबाग बाजार समिति की जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार एक करोड़ 65 लाख 32 हजार रुपये की लागत से होगी. सड़क निर्माण की निविदा के बाद मंडी के व्यवसायियों ने सोमवार को सांसद निवास पहुंच कर सांसद संतोष कुशवाहा को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई दी और […]

पूर्णिया : उत्तर बिहार की सबसे बड़ी कृषि मंडी गुलाबबाग बाजार समिति की जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार एक करोड़ 65 लाख 32 हजार रुपये की लागत से होगी. सड़क निर्माण की निविदा के बाद मंडी के व्यवसायियों ने सोमवार को सांसद निवास पहुंच कर सांसद संतोष कुशवाहा को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई दी और हर्ष जताया.

सांसद निवास पहुंचने वाले व्यवसायियों में व्यवसायी महासंघ अध्यक्ष बबलू चौधरी, उपाध्यक्ष रूपेश डुंगरवाल, सुरेंद्र विनायकिया, चैंबर उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, गणेश वर्णवाल, अजीत भगत, सुनील जायसवाल, कन्हैया रस्तोगी, वीरेंद्र साह, अजय संचेती, विक्की बेंगानी आदि शामिल थे.

हर तरफ है खुशी का माहौल : सोमवार को व्यावसायिक मंडी गुलाबबाग में जैसे ही सड़क निर्माण के बाबत सूचना मिली, मंडी के कारोबारियों के चेहरे खिल गये. गौरतलब है कि वर्ष 2006 में कृषि उत्पादन विपणन बाजार समिति के विघटन के बाद से मंडी की मुख्य सड़क सहित सभी लिंक सड़कें ध्वस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है. हर रोज मंडी आने वाले किसान, मजदूर, व्यापारी व स्थानीय कारोबारी धूल, कीचड़ व गड्ढों के कारण परेशान थे. लेकिन सोमवार को सड़क निर्माण की खबर से बाजार समिति से जुड़े हर शख्स ने राहत की सांस ली.
महासंघ के अनुरोध पर सांसद ने की थी पहल : मंडी समिति के मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर महासंघ तकरीबन तीन-चार वर्षों से लगातार आवाजें उठा रहा था. हालांकि दो वर्ष पहले बेडमिसाली द्वारा महासंघ ने सड़क बनाया था. लेकिन बरसात में फिर सड़क की सूरत बदल गयी. बीते दिसंबर माह में मंडी में हुई डाका की घटना के बाद सांसद श्री कुशवाहा जब मंडी पीड़ित व्यवसायी से मिलने पहुंचे तो महासंघ ने सड़क निर्माण का अनुरोध किया था.
मौके पर ही सांसद ने मंडी के नोडल पदाधिकारी सह सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह से वार्ता कर पहल प्रारंभ कर दिया था. लेकिन वर्षों पूर्व बने प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुतल्लिक वर्तमान में सड़क निर्माण हेतु उपलब्ध राशि कम पड़ने के कारण चार महीने तक मामला टला रहा.
थोड़ा और करना होगा इंतजार : सड़क निर्माण को लेकर इंतजार व परेशानियों का दौर लगभग खत्म हो चुका है. लेकिन अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. जानकारी अनुसार 01 करोड़ 66 लाख 32 हजार के सड़क निर्माण प्रोजेक्ट को लेकर निविदा पर संवेदक की नियुक्ति अभी बांकी है. अलबत्ता जानकारों की मानें तो अब सड़क निर्माण होना तो तय है, लेकिन तकरीबन एक महीने और करना होगा इंतजार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें