19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह. अवर प्रमंडल गुलाबबाग विद्युत कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

राजस्व में पूिर्णया सूबे में तीसरे स्थान पर बीते वित्तीय वर्ष में विद्युत िवभाग ने लक्ष्य के िवरुद्ध 11 प्रतिशत अिधक राजस्व प्राप्त पूिर्णया ने सूबे में अपना स्थान तीसरे पायदान पर ला खड़ा कर दिया है. पूर्णिया : विद्युत उपभोक्ता विद्युत उपभोग का पैसा देने को तैयार हैं. यही कारण है कि बीते अंतिम […]

राजस्व में पूिर्णया सूबे में तीसरे स्थान पर

बीते वित्तीय वर्ष में विद्युत िवभाग ने लक्ष्य के िवरुद्ध 11 प्रतिशत अिधक राजस्व प्राप्त पूिर्णया ने सूबे में अपना स्थान तीसरे पायदान पर ला खड़ा कर दिया है.
पूर्णिया : विद्युत उपभोक्ता विद्युत उपभोग का पैसा देने को तैयार हैं. यही कारण है कि बीते अंतिम वित्तीय वर्ष में विभागीय लक्ष्य के विरुद्ध 11 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त कर पूर्णिया का विद्युत कार्यालय बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त है. उपभोक्ता पैसा देना चाहते हैं, बशर्तें विद्युत विभाग को भी आम विद्युत उपभोक्ता के सुविधाओं का ख्याल रखना होगा. उक्त बातें पूर्णिया सिटी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित अवर प्रमंडल गुलाबबाग विद्युत कार्यालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में
जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने सोमवार को कही. उन्होंने राजस्व वसूली में बेहतर प्रदर्शन का श्रेय विद्युत कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार को देते हुए उनकी पीठ थपथपायी. उन्होंने उपभोक्ताओं को ससमय विद्युत कनेक्शन मीटर सहित सही रीडिंग के साथ समय पर विद्युत बिल विपत्र एवं उनकी शिकायतों पर फौरन कार्यवाही करने का टिप्स भी दिया. यूं तो मौका था विद्युत कार्यालय के उद्घाटन का लेकिन इस अवसर पर भी जिला पदाधिकारी ने उपस्थित जन समूह को नशामुक्ति की शपथ दिलायी और मद्य निषेध कानून से अवगत कराया.
परेशानियों से मिलेगी निजात : सिटी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में नव निर्मित अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय का उद्घाटन विधिवत तरीके से वैदिक मंत्रोच्चारण, शंख ध्वनि संग डीएम पंकज कुमार पाल ने नारियल फोड़ कर किया. अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय, गुलाबबाग, खुश्कीबाग के नये व सुविधा युक्त भवन के बनने व उसके संचालित होने से विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी से छुटकारा मिलेगा. नव निर्मित भवन में तीन काउंटर होंगे, जहां बिजली बिल जमा होने के साथ-साथ तीसरा काउंटर जन शिकायत के लिए बनाया गया है. 27 लाख 75 हजार की लागत से बने इस भवन में लगभग सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
मद्य निषेध के लिए दिलायी शपथ : उद्घाटन के उपरांत डीएम पंकज कुमार पाल ने इस अवसर पर मौजूद व्यापारी, कारोबारी, विद्युत कर्मी एवं उपस्थित लाेगों को मद्य निषेध नियमावली और उनसे संबद्ध नये कानून से अवगत कराया एवं लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि नये कानून में नशा पान कर सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले तथा हंगामा करने वालों को दस वर्ष तक की सजा व नशा कर सार्वजनिक स्थल पर घूमते वक्त पकड़े जाने पर पांच वर्ष की सजा का प्रावधान नये कानून में है. कहा कि आज से ही इस संकल्प का पालन करें और बेहतर समाज के निर्माण में सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें