Advertisement
अघोषित ड्राइ डे असरदार
शराबबंदी. नयी नीति के तहत पहले दिन नहीं खुली एक भी दुकान पूर्णिया : जिले में शुक्रवार अघोषित रूप से ड्राइ-डे रहा. गुरुवार की रात ही पूर्व से संचालित शराब दुकानें सील कर दी गयी और दुकानों में शेष पड़ी विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया. इसके अलावा बरामद सभी देशी शराब को नष्ट […]
शराबबंदी. नयी नीति के तहत पहले दिन नहीं खुली एक भी दुकान
पूर्णिया : जिले में शुक्रवार अघोषित रूप से ड्राइ-डे रहा. गुरुवार की रात ही पूर्व से संचालित शराब दुकानें सील कर दी गयी और दुकानों में शेष पड़ी विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया. इसके अलावा बरामद सभी देशी शराब को नष्ट कर दिया गया. नयी उत्पाद नीति के तहत शुक्रवार से नगर निगम क्षेत्र में 19 नये स्थलों पर शराब की दुकानें खोली जानी थी.
लेकिन नीति लागू होने के पहले ही दिन शराब के शौकिनों को निराशा हाथ लगी. तकनीकी कारणों से 19 में से 01 भी दुकान नहीं खोली जा सकी. हालांकि प्रशासन ने शनिवार से चयनित 18 दुकानों को चालू कराने का दावा किया है. लेकिन प्रशासन का यह दावा भी खोखला साबित हो सकता है. क्योंकि प्रशासन जिस कारण का हवाला दे रही है, उससे अभी भी निजात नहीं पाया जा सका है.
शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र में एक भी शराब दुकानें नहीं खोली जा सकी. हालांकि अधिकारियों के बीच काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने अधिकारियों से अलग-अलग राउंड में कई बार दुकान संबंधी जानकारी ली. डीएम ने तैयारियों को शीघ्र पूरा कर दुकानें आरंभ करने का निर्देश दिया. मद्य निषेध के नोडल पदाधिकारी अर्जुन प्रताप चंद्र ने बताया कि दुकानों के लिए बीएसबीसीएल के प्रबंधक को निर्देश दिया गया है. उपलब्ध संसाधन के आधार पर शनिवार से दुकानें खोली जा सकेगी. फिलहाल सभी दुकानों को चालू कर पाना संभव नहीं होगा. संसाधन बढने पर दुकानों को चालू किया जायेगा.
दोपहर 12:45 जनता चौक
जनता चौक स्थित जेपी मार्केट में 01 अप्रैल से विदेशी शराब की दो खुलनी थी. लेकिन यहां दुकान खुलने की तैयारी दूर-दूर तक नजर नहीं आयी. दोनों दुकानें अगल-बगल थी. एक कर्मी दुकान के अंदर सफाई में लगा था. वह दुकान के अंदर झाङृ लगा रहा था. लेकिन वहां न रैक बनी थी न ही कोई अन्य व्यवस्था दिखी. पूछने पर कर्मी ने कहा ‘आदेश मिला है तो सफाई कर रहे हैं. देखिये दुकान कब खुलती है ’. फिर कहा ‘पता नहीं क्या होगा, सुबह से अभी तक तो कोई इसे देखने तक नहीं आया है ’.
01:10 बीएसबीसीएल शराब गोदाम
गोदाम के आगे लोगों की काफी भीङ लगी थी. लोगों ने बताया कि उन लोगों ने काउंटर के लिए विभाग की रिक्ति के विरुद्ध आवेदन किया था. लेकिन नियोजन नहीं हुआ है. अंदर कार्यालय में काफी अफरा-तफरी का माहौल था. बताया गया कि सभी लोग अपनी नियुक्ति पत्र के लिए पहुंचे हैं. इसी बीच एक अभ्यर्थी ने कहा ‘ भैया! अभी तो नियुक्ति पत्र भी नहीं मिला है तो दुकान क्या खुलेगी. अभी पत्र मिलेगा, फिर चाभी लेंगे. दुकान की तभी जायेंगे. अभी तो काफी लेट है ’.
01:45 बीएसबीसीएल की देसी शराब गोदाम
बीएसबीसीएल की विदेशी शराब गोदाम के पड़ोस मेंही देशी शराब की भी गोदाम है. शुक्रवार से यहां विदेशी शराब की दुकान खोली जानी थी. गोदाम के आगे कुछ लोग खड़े थे.
कहा ‘ हां प्रशासन ने तो यहीं शराब दुकान खोलने का फैसला किया है. लेकिन ऐसा होगा नहीं.’ फिर कहा ‘ भाई, आपको लगता है बीच मुहल्ले में शराब दुकान खुलेगी और लोग इसका विरोध नहीं करेंगे. देख लेना मुहल्ले वाले यहां दुकान खोलने नहीं देंगे. अगर खुल भी गया तो प्रशासन को उसे फिर से बंद करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement