22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत बरकरार. एटीएम ने उगले पैसे, लेनदेन पर जद्दोजहद

बैंक खुले, मार्च क्लोजिंग के फेर में फंसा टर्न ओवर पूर्णिया : पांच दिनों की लंबी बंदी के बाद सोमवार को बैंकों के दरवाजे ग्राहकों के लिए खुल गये. इसके साथ ही पिछले पांच दिनों से बंद पड़े एटीएम भी पैसे उगलने लगे. हालांकि बैंकों के खुलने के बावजूद सोमवार को रुपयों के लेन-देन के […]

बैंक खुले, मार्च क्लोजिंग के फेर में फंसा टर्न ओवर

पूर्णिया : पांच दिनों की लंबी बंदी के बाद सोमवार को बैंकों के दरवाजे ग्राहकों के लिए खुल गये. इसके साथ ही पिछले पांच दिनों से बंद पड़े एटीएम भी पैसे उगलने लगे. हालांकि बैंकों के खुलने के बावजूद सोमवार को रुपयों के लेन-देन के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पङी.
बैंकों की बंदी हो या लेन-देन में हो रही परेशानी सबसे अधिक खामियाजा कारोबारियों को भुगतना पङ रहा है. मार्च क्लोजिंग की वजह से पूर्व से ही मंदा चल रहा कारोबार पर बैंकिंग संबंधी परेशानी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है. हालात यह है कि मार्च क्लोजिंग को लेकर बैंकों ने बड़े काम को ब्रेक लगा दिया है. वही बङे कारोबारी से लेकर छोटे व्यापारी तक अपना खाता बही व बैंक एकाउंट मिलान करने में जुटे हैं. विभागीय स्तर पर कागजी कोरम पूरा करने की कवायद जारी है.
ऐसे में मंडी में खरीद-फरोख्त का कारोबार भी प्रभावित होने लगा है. व्यापार प्रभावित होने के कारण किसानों की परेशानी भी बढ गयी है.
मार्च क्लोजिंग को लेकर बैंकों ने बड़े काम पर लगाया ब्रेेक
मार्च क्लोजिंग को लेकर कारोबारी अपना खाता बही और एकाउंट मिलान करने में जुटे हैं. बैंकों में भी क्लोजिंग को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. स्टॉक स्टेटमेंट से लेकर एकाउंट तक की मिलान करने में परेशान कारोबारी कोई नयी खरीद-बिक्री करने से बच रहे हैं. वहीं नया फसल तैयार कर अच्छी कीमत की उम्मीद लेकर मंडी पहुंचने वाले किसानों को भी निराशा हाथ लग रही है. किसानों की परेशानी यह है कि उनकी फसल का कोई उचित खरीददार नहीं मिल रहा है. ऐसे में मार्च क्लोजिंग किसानों की उम्मीदारें पर पानी फेरता नजर आ रहा है.
आयकर और वाणिज्यकर भी है सख्त : कारोबारी लेन-देन स्टॉक और टैक्स को लेकर आयकर व वाणिज्य कर विभाग ने भी तेवर तल्ख कर रखा है. यही कारण है कि कारोबारी बीते एक साल के कारोबारी हिसाब किताब की फाइलों को समेटने में अपने-अपने वकील व एकाउंटेंट के साथ व्यस्त है. अनाज से लेकर लोहा, सीमेंट, कॉस्मेटिक का कारोबार करने वाले कारोबारी मार्च क्लोजिंग को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें