पूर्णिया : जिला अंतर्गत आइडीबीआइ बैंक शाखा के कर्मी सोमवार को सामूहिक हड़ताल पर चले गये. फोर्ड कंपनी चौक स्थित बैंक की शाखा कार्यालय के समक्ष सोमवार को कर्मियों ने धरना दिया. कर्मियों ने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों के निजीकरण के प्रयास में है और बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 50 फीसदी से कम […]
पूर्णिया : जिला अंतर्गत आइडीबीआइ बैंक शाखा के कर्मी सोमवार को सामूहिक हड़ताल पर चले गये. फोर्ड कंपनी चौक स्थित बैंक की शाखा कार्यालय के समक्ष सोमवार को कर्मियों ने धरना दिया. कर्मियों ने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों के निजीकरण के प्रयास में है और बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 50 फीसदी से कम करने जा रही है.
कहा कि निजीकरण के कारण एक ओर जहां कर्मियों को कई लाभ से वंचित रहना पड़ेगा, वहीं ग्राहकों की परेशानी भी बढ़ जायेगी. बैंक कर्मियों ने बताया कि आइडीबीआइ बैंक की देश भर की सभी शाखाएं 28 से 31 मार्च तक बंद रहेंगी. बावजूद सरकार नहीं मानी तो निजीकरण के विरूद्ध चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. धरना के दौरान बैंक कर्मियों ने मांगों के समर्थन में सरकार विरोधी नारे भी लगाये. मौके पर मधेपुरा शाखा प्रबंधक दीपक कुमार, पूर्णिया सहायक शाखा प्रमुख रवि शेखर घोष, अमर कुमार सिंह, लाल मोहन, शिवानी कला, अजय गुप्ता, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.
ग्राहकों की बढ़ी परेशानी : 05 दिनों की लगातार बैंक बंदी के बाद सोमवार से आइडीबीआइ बैंक के सभी कर्मी हड़ताल पर चले गये. बैंक कर्मियों के हड़ताल के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लेन-देन के लिए बैंक शाखा पहुंचे ग्राहकों को निराश वापस लौटना पड़ा. गौरतलब है कि होली के कारण 22 अप्रैल से ही बैंक बंद थे.
05 दिनों के अंतराल के बाद सभी बैंकों को खुलना था. लेकिन हड़ताल के कारण आइडीबीआइ बैंक नहीं खुली. बैंक कर्मियों का हड़ताल 31 मार्च तक घोषित है. ऐसे में मार्च क्लोजिंग के लिहाज से खाता मिलान करने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना होगा.