रूपौली : प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सपहा काली स्थान व डुमरी ग्राम में नशा मुक्ति अभियान के तहत बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने किया. बैठक में कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के सभी जीविका कर्मी मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी जीविका सदस्य अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रत्येक घर जाकर नशा करने वाले व्यक्ति को शपथ पथ पर दस्तखत करवाकर उन्हें नशा नहीं करने की शपथ दिलायेंगे.
साथ ही नशा से होने वाले नुकसान के बारे में भी बतायेंगे. इसके अलावा गांव और टोले में नुक्कड़ नाटक करने का भी निर्णय लिया गया. संकल्प दिलाने की जिम्मेवारी सूरज जीविका, सहेली जीविका, बादल जीविका, सहारा जीविका, सरस्वती जीविका समूह को सौंपी गयी. मौके पर बबलू जायसवाल, रतन कुमार रतन, उपसरपंच सुनीता देवी, मुखिया अनिता देवी, सरपंच अशोक मंडल, सच्चिदानंद मंडल, संजय कुमार, अजीत कुमार सहित पंचायत के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.