त्योहार व चुनाव को लेकर आयुक्त ने प्रमंडल के सभी एसपी व डीएम के िवचार-िवमर्श िकया. आवश्यक िनर्देश दिये.
Advertisement
होली पर बरतें िवशेष सतर्कता : आयुक्त
त्योहार व चुनाव को लेकर आयुक्त ने प्रमंडल के सभी एसपी व डीएम के िवचार-िवमर्श िकया. आवश्यक िनर्देश दिये. पूर्णिया : प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आयुक्त के कार्यालय वेश्म में प्रमंडलीय समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए उपस्थित अधिकारियों […]
पूर्णिया : प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आयुक्त के कार्यालय वेश्म में प्रमंडलीय समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए उपस्थित अधिकारियों को बधाई दी गयी. इसके बाद होली के अवसर पर विधि व्यवस्था के बाबत विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.
आयुक्त श्री कुमार ने सभी पुलिस अधीक्षक को होली के अवसर पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि होली में जो लोग, विशेष कर शहरी क्षेत्र के लोग, घर बंद कर बाहर जा रहे हों उन्हें इसकी पूर्व सूचना संबंधित थाने को दे देनी चाहिए. थाना प्रभारी वैसे घरों की सूची तैयार करके होली की अवधि में निरंतर गश्ती सुनिश्चित करेंगे. श्री कुमार ने आने वाले समय में संभावित अगलगी के घटना के मद्देनजर कहा कि घटनास्थल पर अविलंब बीडीओ एवं सीओ को पहुंचना होगा और आपदा नियम के तहत मुआवजा का त्वरित भुगतान करना होगा. जनता दरबार की समीक्षा करते हुए उन्होंने डीएम एवं एसपी को आवेदनों कों त्वरित एवं गुणवत्तापूर्वक निपटारे का आदेश दिया. कहा कि आगामी प्रमंडलस्तरीय बैठक में जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की जायेगी. राजस्व की समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरूप वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में राजस्व वसूली हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया. नगर क्षेत्रों में ठोस अवशिष्ठ (कचड़ा) प्रबंधन हेतु बैठक मे विचार विमर्श किया गया.
इसके लिए विभिन्न जिलों के नगर निकायों के चयनित पदाधिकारियों के एक दल को अगरतल्ला में किये गये सराहनीय कार्य के अध्ययन हेतु अगरतल्ला भेजने का निर्णय लिया गया. अध्ययन दल के लौटने के बाद नगर निकायों में ठोस अवशिष्ठ (कचड़ा) प्रबंधन हेतु प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा. बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक उपेंद्र कुमार सिन्हा, चारों जिला के जिला पदाधिकारी एवं कटिहार एवं किशनंगज के पुलिस अधीक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement