22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद इंस्पेक्टर के बच्चे की पढ़ाई शुरू

पूर्णिया : एसपी निशांत कुमार तिवारी की पहल पर शहीद हुए सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के बच्चे का दाखिला सोमवार को महबूब खां टोला स्थित किड्जी जानी किड्स प्ले स्कूल में कराया गया. मौके पर एसपी श्री तिवारी ने प्रवीण कुमार के पुत्र अर्पित के स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर स्कूल के निदेशक […]

पूर्णिया : एसपी निशांत कुमार तिवारी की पहल पर शहीद हुए सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के बच्चे का दाखिला सोमवार को महबूब खां टोला स्थित किड्जी जानी किड्स प्ले स्कूल में कराया गया. मौके पर एसपी श्री तिवारी ने प्रवीण कुमार के पुत्र अर्पित के स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर स्कूल के निदेशक त्रिदीप कुमार दास को बच्चे की सभी प्रकार से सहायता करने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं निदेशक श्री दास ने हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. शहीद प्रवीण की पत्नी प्रियंका ने कहा कि उनके पति की मृत्यु के बाद वे बच्चों के साथ बिल्कुल अकेली हो चुकी थी.

परंतु उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलने पर विभाग की सहानुभूति से उन्हें एक परिवार के सदस्यों जैसा अनुभव हुआ. गौरतलब है कि 14 जुलाई 2015 को अररिया जिला के तत्कालीन भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की मौत अपराधियों के बीच हो रही गोलीबारी से हो गयी थी. मृतक की पत्नी प्रियंका को अनुकंपा के आधार पर पुलिस विभाग में सहायक की नौकरी मिली. इस मौके पर सार्जेंट मेजर विनोद कुमार मिश्र, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष मेनका रानी, सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई शैलेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें