पूर्णिया : शिवपुरी में एक व्यक्ति की मौत को लेकर मुहल्लेवासियों में संशय बना हुआ है. मृतक व्यक्ति संतोष तिवारी(45 वर्ष) वर्षों से मुहल्ले में रह रहा था. वह अविवाहित था.
Advertisement
अधेड़ की रहस्यमय मौत से लोगों में संशय
पूर्णिया : शिवपुरी में एक व्यक्ति की मौत को लेकर मुहल्लेवासियों में संशय बना हुआ है. मृतक व्यक्ति संतोष तिवारी(45 वर्ष) वर्षों से मुहल्ले में रह रहा था. वह अविवाहित था. उसके माता-पिता का एक दशक पूर्व देहांत हो चुका था. मृतक के पड़ोस में रह रहे दिग्विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार की संध्या […]
उसके माता-पिता का एक दशक पूर्व देहांत हो चुका था. मृतक के पड़ोस में रह रहे दिग्विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार की संध्या संतोष तिवारी के घर से दुर्गंध आ रही थी. आसपास के लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा कि संतोष कमरे में पलंग के नीचे पड़ा था. मामले की जानकारी सहायक खजांची पुलिस को दी गयी. श्री सिंह ने बताया कि मृतक घर में बिल्कुल अकेले रहते थे. उसके साथ एक कुत्ता भी रहता था. जिससे मृतक का काफी लगाव था.
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक शराबी था और पड़ोसियों से बातचीत बहुत कम ही किया करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement